करौली. डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और करौली पूर्व राजपरिवार के सदस्य पूर्व महाराज कृष्णचन्द्र पाल ने गुरुवार को जिला अस्पताल में मरीजों को कंबल वितरित किए. कृष्णचंद्र पाल ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को सैकड़ों कंबल भेंट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
कृष्ण चंद्र पाल ने बताया कि जिला अस्पताल के मरीजों को कंबल के साथ-साथ माता कैलादेवी और मदनमोहनजी का प्रसाद भी भेंट किया गया है. आशा है कि मरीज जल्द ही ठीक होंगे. उनका कहना रहा कि अस्पताल में जिस चीज की कमी होगी, वे उसकी पूर्ति करने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- करौलीः खाद्य आपूर्ति मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय का किया उद्घाटन
वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में मशीनरी और दवाई, जिसकी भी जरूरत है, उसके लिए चिकित्सकों से बोला गया है, वे उन्हें बताएं, जिससे कि वे उसे उपलब्ध कराने के लिए भी तैयार रहेंगे. बता दें कि पूर्व राजा कृष्णचंद्र पाल करौली पूर्व राज परिवार के प्रमुख और मदन मोहनजी कैलादेवी आस्थाधाम के ट्रस्टी हैं. इसके अलावा वे डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.