करौली. देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में जिले के सपोटरा इलाके की ग्राम पंचायत बुकना में मंगलवार को सर्वसमाज किसान मोर्चा के तत्वावधान में महापंचायत का आयोजन हुआ. महापंचायत मे देश में चल रहे किसान आंदोलन को मजबूत करने और केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने के लिए किसान मोर्चा द्वारा दिल्ली कूच करने की रणनीति तैयार की गई.
ग्रामीणों ने बताया कि किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान के गांव गांव ढाणी में पंचायतें चल रही हैं और पूरी तैयारी के साथ दिल्ली कूच करने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. पंचायत में दिल्ली कूच को लेकर कोर कमेटी की ओर से यह निर्णय लिया गया कि किस प्रकार से दिल्ली कूच करना है, किस प्रकार से वाहनों की व्यवस्था करनी है, किस तरह रास्ते में भोजन, पानी और पेयजल की व्यवस्था करनी है. किसानों की यह लड़ाई लंबी चलने वाली है. कहा गया कि प्रकार से 2 महीने से ज्यादा समय से यह आंदोलन चल रहा है और अभी तक केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी है.
पढ़ें: पलटवार: डोटासरा के बयान पर बोले पूनिया- भगवान भरोसे चल रही है गहलोत सरकार
इससे पूरे भारत देश के किसान अब गंभीर हो गए हैं. किसान चाहते हैं कि केंद्र सरकार यह तीनों कृषि कानून वापस ले. महापंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में 4 फरवरी शाम 4 बजे डिकोली घाटी जेडी सनराइज स्कूल से सपोटरा क्षेत्र के किसान सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसान दिल्ली कूच करेंगे. राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकेत का समर्थन करेंगे. इस अवसर पर किसान मोर्चा कमेटी सदस्य सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.