ETV Bharat / state

करौली के हिण्डौन में मादक पदार्थ बेचने वाले 4 लोग गिरफ्तार - हिण्डौन सिटी पुलिस की कार्रवाई

करौली के हिण्डौन सिटी में कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सस्ता नशा बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत भांग निर्मित मुनक्का और वटी के पाउच बेचते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे ग्यारह हजार चालीस मुनक्का वटी के पाउच बरामद किए गए है.

Karauli news, सस्ता नशा बेचने वाले गिरफ्तार, करौली में 11040 मुनक्का पाउच जब्त, करौली सस्ता नशा के खिलाफ अभियान, sell cheap drugs in Karauli
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:50 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सस्ता नशा बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान भांग निर्मित मुनक्का और वटी के पाउच बेचते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे ग्यारह हजार चालीस मुनक्का वटी के पाउच बरामद किए गए है.

कोतवाली पुलिस ने सस्ता नशा बेचने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन पर नशे के पाउच बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इस दौरान पुलिस टीम ने ज्योति नगर निवासी रामेश्वर महाजन, अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी लक्ष्मण, एकोरशी राधेश्याम जाट और कृष्णा कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र रामचरण को गिरफ्तार किया है. इन चारों से भाग निर्मित तरंग विजया वटी के ग्यारह हजार चालीस पाउच बरामद किए है.

पढ़ेंः करौलीः सड़क से अतिक्रमण हटाने और जबरन टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रामेश्वर महाजन ने भांग निर्मित पाउचों की डीलरशिप ले रखी है. वह मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में चाय, पान और किराने की दुकानों पर सस्ता नशा सप्लाई करता था. इस संबंध में रामेश्वर महाराज महाजन और अन्य विक्रेताओं से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मुख्य सप्लायर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि भांग निर्मित मुनक्का वटी के पाउचों के साथ गिरफ्तार किए चार जनों चार जने शहर में चाय, पान व किराने की दुकान पर सस्ता नशा बेच रहे थे. चाय पान की दुकानों पर एक रुपए में 1, 5 में 6 रुपए में पाउच बेचे जा रहे थे. इन दुकानों पर पुलिस के बोगस ग्राहक गए और इन्हें दबोच लिया गया.

हिण्डौन सिटी (करौली). कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सस्ता नशा बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया. इस दौरान भांग निर्मित मुनक्का और वटी के पाउच बेचते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे ग्यारह हजार चालीस मुनक्का वटी के पाउच बरामद किए गए है.

कोतवाली पुलिस ने सस्ता नशा बेचने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन पर नशे के पाउच बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इस दौरान पुलिस टीम ने ज्योति नगर निवासी रामेश्वर महाजन, अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी लक्ष्मण, एकोरशी राधेश्याम जाट और कृष्णा कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र रामचरण को गिरफ्तार किया है. इन चारों से भाग निर्मित तरंग विजया वटी के ग्यारह हजार चालीस पाउच बरामद किए है.

पढ़ेंः करौलीः सड़क से अतिक्रमण हटाने और जबरन टोल वसूली पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रामेश्वर महाजन ने भांग निर्मित पाउचों की डीलरशिप ले रखी है. वह मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में चाय, पान और किराने की दुकानों पर सस्ता नशा सप्लाई करता था. इस संबंध में रामेश्वर महाराज महाजन और अन्य विक्रेताओं से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मुख्य सप्लायर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि भांग निर्मित मुनक्का वटी के पाउचों के साथ गिरफ्तार किए चार जनों चार जने शहर में चाय, पान व किराने की दुकान पर सस्ता नशा बेच रहे थे. चाय पान की दुकानों पर एक रुपए में 1, 5 में 6 रुपए में पाउच बेचे जा रहे थे. इन दुकानों पर पुलिस के बोगस ग्राहक गए और इन्हें दबोच लिया गया.

Intro:सस्ता नशा बेचने वाले चार जनों को किया गिरफ्तार,

पुलिस ने भांग निर्मित ग्यारह हजार चालीस पाउच किये बरामद।

हिण्डौन सिटी (करौली)। कोतवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने सस्ता नशा बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया। इस दौरान भाग निर्मित मुनक्का एवं वटी के पाउच बेचते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। जिनसे ग्यारह हजार चालीस मुनक्का वटी के पाउच बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी प्रभाती लाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन पर नशे के पाउच बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस टीम ने ज्योति नगर निवासी रामेश्वर महाजन , अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी लक्ष्मण, एकोरशी राधेश्याम जाट और कृष्णा कॉलोनी निवासी मुकेश पुत्र रामचरण को गिरफ्तार किया है । इन चारों से भाग निर्मित तरंग विजया वटी के ग्यारह हजार चालीस पाउच बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया रामेश्वर महाजन ने भांग निर्मित पाउचों की डीलरशिप ले रखी है। ये मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में चाय , पान व किराने की दुकानों पर सप्लाई करता है। इस संबंध में रामेश्वर महाराज महाजन व अन्य विक्रेताओं से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और मुख्य सप्लायर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है । भांग निर्मित मुनक्का वटी के पाउचों के साथ गिरफ्तार किए चार जनों चार जने शहर में चाय, पान व किराने की दुकान पर सस्ता नशा बेच रहे थे। चाय पान की दुकानों पर एक रुपए में 1 और ₹5 में 6 पाउच भेजे जा रहे थे। पुलिस ने इन दुकानों पर बोगस ग्राहक गए और इन्हें दबोच लिया।

बाईट -------- कोतवाली थाना प्रभारी परभाती लालBody:Sasta nasha bechne vaalon ke pulis ka dhar pakad abhiyaanConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.