करौली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया (Kirodi Lal Meena targeted Gehlot government) है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार मुझे आसाराम की तहर जेल में रखना चाहती है. लेकिन मैं जनता की सेवा और पुलिस की दबिश से नहीं रूक सकता हूं. किरोड़ी लाल ठाकुर साहब रामेश्वर पाल स्मृति सेवा समिति सपोटरा के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय ठाकुर साहब रामेश्वर पाल जादौन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रार्थना सभा, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह में पहुंच थे.
किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना, सच्ची श्रद्धांजलि है. हमें ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री कहते हैं कि किरोड़ी लाल मीणा अपराधी है. यदि जनता की सेवा करने के काम से मैं अपराधी हूं तो मैं जनता की सेवा का काम करता रहूंगा. मेरे ऊपर लगाए गए सारे मुकदमे राजनीतिक द्वेषपूर्ण हैं. जन आंदोलन को लेकर लगे हुए मुकदमों से डरना नहीं चाहिए, मैं नहीं डरता नहीं.
उन्होंने कहा कि मुकदमा दर्ज है तो पुलिस गिरफ्तार कर लेगी, कोई फांसी तो होगी नहीं. मैंने ऐसा काम तो कोई किया नहीं कि आसाराम की तरह (MP Kirodi Lal Alleged Ramesh Meena)जेल में डाल देंगे. किरोड़ी लाल ने राजस्थान के पंचायती मंत्री एवं सपोटरा के विधायक रमेश मीणा पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने कोशिश तो की थी और आपके क्षेत्र के नामी विधायक ने एक बार आसाराम जैसा मुकदमा लगाया था. लेकिन उस मुकदमे में कोई दम नहीं था. कोशिश तो उनकी यही रहती है कि आसाराम की तरह मैं जेल में रहता रहूं. लेकिन मैं ऐसे मुकदमों से डरता नहीं हूं. मैं जनता की सेवा करता रहूंगा.