ETV Bharat / state

बजट स्यूं आस : राजस्थान बजट 2020 से करौली की महिलाओं को ये हैं उम्मीदें... - करौली समाचार

प्रदेश की गहलोत सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का गुरुवार को अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही है. बजट में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की जाएगी, लेकिन इससे पहले ईटीवी भारत ने महिलाओं से जाना कि इस बजट से उनको क्या आशा है. देखिए करौली से स्पेशल रिपोर्ट...

Rajasthan budget 2020, राजस्थान बजट 2020
राजस्थान बजट 2020 से उम्मीद
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 8:34 AM IST

करौली. राजस्थान सरकार अपना बजट 20 फरवरी यानि गुरुवार को पेश करने जा रही है. गहलोत सरकार के पिटारे से इस बार क्या खास निकलकर आता है, इसपर सभी वर्ग की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं आने वाले बजट को लेकर महिलाओं की सरकार ने क्या उम्मीदें हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने शहर की महिलाओं से खास बातचीत की.

महिलाओं की बजट को लेकर उम्मीदें
शिक्षक रितु शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि महिला, शिक्षा के लिए सरकार को आगे से आगे कदम बढ़ाने चाहिए. जिससे शिक्षा के लिए नयी युवा पीढ़ी अग्रसर हो. वहीं उन्होंने आज की सबसे बड़ी जरूरत महिला सुरक्षा को बताया. जिसको शर्मा ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों के पास सादा वर्दी में महिला पुलिस कर्मी तैनात हो, बसों में लेडीज कंडक्टर की संख्या बढ़े, जिससे महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकें.

राजस्थान बजट से महिलाओं को उम्मीद

पढ़ें: बजट स्यूं आस: गहलोत सरकार के बजट से भीलवाड़ा वासियों को है ये उम्मीदें..

महिला सुरक्षा की सीएम गहलोत से मांग
वहीं गृहणी मनीषा मित्तल का कहना है कि राजस्थान सरकार बजट में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाये. बसों, कॉलेजों, मॉल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए. महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हो. जिससे महिला स्वतंत्र रूप से सफर कर सकें और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. सरकार को अबकी बार जरुर महिलाओं के हित को देखते हुए बजट पेश करना चाहिए.

ऐसा पेश हो बजट, रसोई पर ना आए भार
गृहणी अंजू पाराशर का कहना है कि सरकार ऐसा बजट पेश करें की रसोई पर कोई भार ना पड़े, बढ़ रही मंहगाई दर पर लगाम लगे. रोजमर्रा की चीज, किचन में काम आने वाली चीज सस्ती हो. जिससे घर का बजट ना बिगड़े और सब चीजें ढंग से चलती रहें.

पढ़ें: राजस्थान बजट 2020ः विकास को प्रोत्साहित करने वाला होगा बजट- अर्थशास्त्री डॉ. खंडेला

राजस्थान में 20 फरवरी को यानि कि गुरुवार को बजट पारित होने वाला है. गहलोत सरकार के पिटारे से इस बार क्या खास निकल के आता है. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

करौली. राजस्थान सरकार अपना बजट 20 फरवरी यानि गुरुवार को पेश करने जा रही है. गहलोत सरकार के पिटारे से इस बार क्या खास निकलकर आता है, इसपर सभी वर्ग की नजरें टिकी हुई हैं. वहीं आने वाले बजट को लेकर महिलाओं की सरकार ने क्या उम्मीदें हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने शहर की महिलाओं से खास बातचीत की.

महिलाओं की बजट को लेकर उम्मीदें
शिक्षक रितु शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि महिला, शिक्षा के लिए सरकार को आगे से आगे कदम बढ़ाने चाहिए. जिससे शिक्षा के लिए नयी युवा पीढ़ी अग्रसर हो. वहीं उन्होंने आज की सबसे बड़ी जरूरत महिला सुरक्षा को बताया. जिसको शर्मा ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों के पास सादा वर्दी में महिला पुलिस कर्मी तैनात हो, बसों में लेडीज कंडक्टर की संख्या बढ़े, जिससे महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकें.

राजस्थान बजट से महिलाओं को उम्मीद

पढ़ें: बजट स्यूं आस: गहलोत सरकार के बजट से भीलवाड़ा वासियों को है ये उम्मीदें..

महिला सुरक्षा की सीएम गहलोत से मांग
वहीं गृहणी मनीषा मित्तल का कहना है कि राजस्थान सरकार बजट में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाये. बसों, कॉलेजों, मॉल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए. महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति हो. जिससे महिला स्वतंत्र रूप से सफर कर सकें और अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके. सरकार को अबकी बार जरुर महिलाओं के हित को देखते हुए बजट पेश करना चाहिए.

ऐसा पेश हो बजट, रसोई पर ना आए भार
गृहणी अंजू पाराशर का कहना है कि सरकार ऐसा बजट पेश करें की रसोई पर कोई भार ना पड़े, बढ़ रही मंहगाई दर पर लगाम लगे. रोजमर्रा की चीज, किचन में काम आने वाली चीज सस्ती हो. जिससे घर का बजट ना बिगड़े और सब चीजें ढंग से चलती रहें.

पढ़ें: राजस्थान बजट 2020ः विकास को प्रोत्साहित करने वाला होगा बजट- अर्थशास्त्री डॉ. खंडेला

राजस्थान में 20 फरवरी को यानि कि गुरुवार को बजट पारित होने वाला है. गहलोत सरकार के पिटारे से इस बार क्या खास निकल के आता है. इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

Last Updated : Feb 20, 2020, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.