ETV Bharat / state

करौलीः खाद की कालाबाजारी करने वालों की किसानों पर टिकी गिद्ध जैसी नजर, कार्रवाई करने में जुटा कृषि विभाग - Black marketing of manure

प्रदेश में इन दिनों किसान रबी सीजन की फसल बुवाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं. किसान खेतों की साफ-सफाई करके बुवाई के दौर के साथ ही खाद बीज की खरीदारी मे व्यस्त नजर आ रहे है. वहीं दूसरी ओर किसानों की आवक को देखते हुऐ खाद की कालाबजारी भी जोर शोर से चल रही है.

Vulture eyes on farmers who blacklist fertilizer, karauli news, करौली न्यूज
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:21 PM IST

करौली. प्रदेश इन दिनों किसानों की रबी फसल की बुवाई का दौर चल रहा है. फसल के लिए किसानों की खाद बीजों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है. जिसमें खाद विक्रेता भोले-भाले किसान से उचित दर पर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं.

खाद की कालाबाजारी करने वालों की किसानों पर टिकी गिद्ध सी नजर,

खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही कृषि विभाग सतर्क हो गया है और दुकानों पर औचक निरीक्षण कर खाद की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं. कृषि अधिकारी चेतराम मीणा ने बताया की जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने जिले में कृषकों को उचित दर पर विक्रय कराए जाने के निर्देश प्रदान किये जाने की पालना में जिले के सभी उर्वरक निरीक्षकों को टीम गठित कर उर्वरक विक्रेताओं के सघन निरीक्षण किए जाने और अनियमितता मिलने या अधिक दर पर उर्वरक,खाद विक्रय किये जाने पर नियमानुसर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये है.

पढ़ेंः करौली: मुस्लिम समाज ने प्रथम सम्मान समारोह में 300 प्रतिभाओं का किया सम्मान

औचक निरीक्षण में अब तक लगभग आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई है. उर्वरक निरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट अनुसार पोस मशीन द्वारा उर्वरक विक्रय नही करने, पोस मशीन के बिल संधारित नही करने, पोस मशीन और भंडारित वास्तविक उर्वरक बैलेंस में अन्तर पाये जाने, प्रतिष्ठान पर मूल्य और स्टॉक सूची बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाये जाने, यूरिया की निर्धारित 267.50 से अधिक दर पर विक्रय आदि अनियमितताऐं पाये जाने पर काका खाद बीज भण्डार करौली का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है.

करौली. प्रदेश इन दिनों किसानों की रबी फसल की बुवाई का दौर चल रहा है. फसल के लिए किसानों की खाद बीजों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है. जिसमें खाद विक्रेता भोले-भाले किसान से उचित दर पर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं.

खाद की कालाबाजारी करने वालों की किसानों पर टिकी गिद्ध सी नजर,

खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही कृषि विभाग सतर्क हो गया है और दुकानों पर औचक निरीक्षण कर खाद की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं. कृषि अधिकारी चेतराम मीणा ने बताया की जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने जिले में कृषकों को उचित दर पर विक्रय कराए जाने के निर्देश प्रदान किये जाने की पालना में जिले के सभी उर्वरक निरीक्षकों को टीम गठित कर उर्वरक विक्रेताओं के सघन निरीक्षण किए जाने और अनियमितता मिलने या अधिक दर पर उर्वरक,खाद विक्रय किये जाने पर नियमानुसर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये है.

पढ़ेंः करौली: मुस्लिम समाज ने प्रथम सम्मान समारोह में 300 प्रतिभाओं का किया सम्मान

औचक निरीक्षण में अब तक लगभग आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई है. उर्वरक निरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट अनुसार पोस मशीन द्वारा उर्वरक विक्रय नही करने, पोस मशीन के बिल संधारित नही करने, पोस मशीन और भंडारित वास्तविक उर्वरक बैलेंस में अन्तर पाये जाने, प्रतिष्ठान पर मूल्य और स्टॉक सूची बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाये जाने, यूरिया की निर्धारित 267.50 से अधिक दर पर विक्रय आदि अनियमितताऐं पाये जाने पर काका खाद बीज भण्डार करौली का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया है.

Intro:प्रदेश में इन दिनों किसान रवि सीजन की फसल बुबाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं. किसान खेतों की साफ सफाई करके बुबाई के दोर के साथ ही खाद बीज की खरीदारी मे व्यस्त नजर आ रहे है.वही दूसरी ओर किसानों की आवक को देखते हुऐ खाद की कालाबजारी भी जोर शोर से चल रही है.. खाद की कालाबाजारी करने वालों की किसानों पर गिद्ध की सी नजर टिकी हुई है.जिसको लेकर कृषि विभाग सतर्क नजर आ रहा है.. खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि विभाग निरंतर कार्रवाई करता हुआ दिख रहा है..


Body:खाद की कालाबाजारी करने वालों की किसानों पर टिकी गिद्ध सी नजर, कृषि विभाग जुटा कार्रवाई करने में,

करौली

प्रदेश में इन दिनों किसान रवि सीजन की फसल बुबाई की तैयारियों में जुटे हुए हैं. किसान खेतों की साफ सफाई करके बुबाई के दोर के साथ ही खाद बीज की खरीदारी मे व्यस्त नजर आ रहे है.वही दूसरी ओर किसानों की आवक को देखते हुऐ खाद की कालाबजारी भी जोर शोर से चल रही है.. खाद की कालाबाजारी करने वालों की किसानों पर गिद्ध की सी नजर टिकी हुई है.जिसको लेकर कृषि विभाग सतर्क नजर आ रहा है.. खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि विभाग निरंतर कार्रवाई करता हुआ दिख रहा है..

दरअसल इन दिनों किसानों की रवि फसल की बुवाई का दौर चल रहा है. फसल के लिए किसानों की खाद बीजों की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है. जिसमें खाद विक्रेता भोले वाले किसान से उचित दर पर खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं. खाद की कालाबाजारी की सूचना मिलते ही कृषी विभाग सतर्क हो गया. दुकानों पर औचक निरीक्षण कर खाद की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं.. कृषि अधिकारी चेतराम मीणा ने बताया की जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने जिले में कृषकों को उचित दर  पर विक्रय कराये जाने के निर्देश प्रदान किये जाने की पालना में जिले के सभी उर्वरक निरीक्षकों को टीम गठित कर उर्वरक विक्रेताओं के सघन निरीक्षण किये जाने एवं अतियमितता मिलने या अधिक दर पर उर्वरक,खाद विक्रय किये जाने पर नियमानुसर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये है.. औचक निरीक्षण में अब तक लगभग आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई है.. उर्वरक निरीक्षकों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण रिपोर्ट अनुसार पॉस मशीन द्वारा उर्वरक विक्रय नही करने, पॉस मशीन के बिल संधारित नही करने, पॉस मशीन एवं भंडारित वास्तविक उर्वरक बैलेन्स में अन्तर पाये जाने, प्रतिष्ठान पर मूल्य एवं स्टॉक सूची बोर्ड प्रदर्शित नही पाये जाने, यूरिया की निर्धारित 267.50 से अधिक दर पर विक्रय आदि अनियमितताऐं पाये जाने पर मै0 काका खाद बीज भण्डार करौली का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंम्बित किये गया है वही उर्वरक बेचान में अतियमितताऐं पाये जाने पर मै0 बाबा भौमिया खाद बीज भण्डार डिकोली कलॉ तह0 सपोटरा एवं मै0 जय बजरंगबली एन्टरप्राईजेज सपोटरा को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाकर स्पष्ट्रीकरण चाहा गया है.. इसके अलावा अन्य खाद विक्रेताओं के यहां पर भी कार्रवाई की गई है.. क्षेत्र में उर्वरक निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण कार्यवाही की जाकर कृषकों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराये जाने के लगातार प्रयास किये जा रहे है. जिले में उर्वरक विक्रेताओं का नजदीकी से निरीक्षण करने पर एवं उर्वरक विक्रय दर पर सतत निगरानी के लिये कृषि अधिकारियों को भी लगाया गया है..


वाईट------ चेतराम मीणा कृषि अधिकारी करौली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.