करौली. जिले में मगंलवार को एसटी-एससी समाज के देशव्यापी आंदोलन के दौरान लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर युवाओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.
युवाओं ने बताया की एसटी-एससी समाज द्वारा 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद का आह्वान किया गया था. इस दौरान राज्य के कई जिलों में शांतिपूर्ण आंदोलन रैलियों का आयोजन किया गया. रैली के दौरान कई स्थानों पर अन्य सामाजिक संगठनों और असामाजिक तत्वों द्वारा आंदोलन में व्यवधान उत्पन्न किया गया था. वहीं आंदोलन को असफल करने और अशांति फैलाने का प्रयास किया गया.
पढ़ेंः करौलीः खाद्य मंत्री के इलाके के डीलर ने बांसवाड़ा और भीलवाड़ा के गरीबों के गेहूं पर मारी सेंध
इस दौरान एससी-एसटी के लोगों पर देशव्यापी आंदोलन के दौरान पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान में निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाये गए और बेवजह फंसाया गया था. इसी के संदर्भ में मगंलवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप इन मुकदमों में से निर्दोष लोगों को बरी करने की मांग की गई है.