करौली. जिले के टोडाभीम अंतर्गत शंकरपुर के ग्रामीणों ने गांव में वन क्षेत्र में वनपाल व रेंजर की मिलीभगत से हो रही अवैध खनन ब्लास्टिंग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ अवैध खनन को रोकने की मांग की.
ग्रामीण समय सिंह ने बताया कि टोडाभीम उपखंड अन्तर्गत शंकरपुर, कुडावल के गैर मुमकिन वन क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारी रेंजर, रेंज गुढ़ाचन्द्रजी एवं वनपाल नाका बालघाट मनीराम मीना के द्वारा वन क्षेत्र में अवैध रूप से साठगांठ करके ब्लास्टिंग करवाई जा रही है. साथ ही वन क्षेत्र मे अवैध तरीके से बोरिंग करवाही जा रही है, गांव के ही कुछ दबंग तत्वों से वन विभाग के कर्मचारी मिले हुए हैं.
पढ़ेंः वेतन नहीं मिलने से खफा सफाई कर्मियों ने अपनाई हड़ताल की राह, शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था
समय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी ज्ञापन के जरिए शिकायत की जा चुकी है. लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है. अवैध खनन को रोकने के लिए बीट कर्मचारी मामले में कार्रवाई करना चाहता है परतुं उसे वनपाल और रेंजर के द्वारा रोक दिया जाता है. ग्रामीणो का आरोप है कि वनपाल और रेंजर ने अवैध खनन माफियाओं से साठगांठ कर रखी है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंप अवैध खनन कार्य को रुकवाने व दोषियों के खिलाफ शीघ्र कर्रवाही करने की मांग की है.