करौली. विश्व भर में फैले कोरोना वायरस की महामारी से हर कोई प्रभावित हो रहा है. इनमें भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो अप्रवासी है, या दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते थे. लॉकडाउन जैसी स्थिति में इन लोगों के पास भोजन की भी व्यवस्था नहीं हो पा रही है. ऐसे में करौली राज परिवार भी आगे आया है. जिन्होंने जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अपील पर मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 11 लाख रुपए का चेक सौंपा.
जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि प्रशासन की अपील पर करौली राज परिवार के पूर्व महाराज और कैला माता टेंपल टेस्ट के सोल ट्रस्टी कृष्ण चन्द्र पाल ने राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में 11 लाख रुपये का चेक सौंपा है.
जिला कलेक्टर ने बताया कि इससे पहले महाराज ने जिला कलेक्टर सहायता कोष करौली में 11 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपये का चेक भी दे चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस महामारी से लड़ने और जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए महाराज की ओर से दान में दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना संकटः राजस्थान के इस गांव के किसानों ने गोंवश के लिए भेंट किए 200 क्विंटल गेहूं
सामाजिक लोगों के भी मदद को बढ़े हाथ-
जिला कलेक्टर डॉ मोहन लाल यादव की अपील पर कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की स्थिति में निराश्रित, असहाय और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिये सपोटरा के मांडा कन्या आश्रम की अधीक्षक विमला देवी मीना और उनके पति आनन्द वर्धन मीना ने 11 हजार की राशि का चैक सौंपा है. इस दौरान डीईओं भरतलाल मीना, संकल्प साधक भुवनेन्द्र भारद्वाज भी मौजूद रहे. इस सराहनीय कार्य के लिये जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है.