ETV Bharat / state

करौलीः अवैध बजरी से भरा 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - अवैध बजरी खनन

करौली में पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. सपोटरा थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि जब भी सूचना मिलती है तो अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

Karauli News, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
करौली में सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:32 AM IST

करौली. जिले में सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. बनास नदी से हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

करौली में सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ की कार्रवाई

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि खिदरपुर भरतून रोड से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल रहे हैं. सूचना पर पुलिस उप निरीक्षक अजीत सिंह के नेतृत्व में सपोटरा थाने से पुलिस जाब्ता भेजा गया. पुलिस ने खिदरपुर गांव से होकर निकल रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया गया तो चालक ट्रैक्टर्स में तकनीकी फाल्ट करके फरार हो गए. इसके बाद ट्रैक्टर्स को मौके पर ही सही करवाकर जब्त कर लिया गया और मामला दर्ज कर धारा-38 के तहत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

थानाधिकारी के मुताबिक इसी तरह अवैध बजरी से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने हाड़ौती से पकड़ा. लावारिस मिले अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाड़ौती पुलिस चौकी पर खड़ा किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

थानाधिकारी ने कहा कि इस तरह सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे कुल 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कारवाई की है. उन्होंने कहा कि सपोटरा थाना इलाके में बनास नदी का एरिया हाड़ोती क्षेत्र में पड़ता है. इसका आधा हिस्सा सवाई माधोपुर क्षेत्र में आता है और आधा हिस्सा जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में आता है. ज्यादातर बजरी का अवैध खनन सवाई माधोपुर के सामोली गांव के आस-पास होता है. वहां लोग अवैध खनन कर सपोटरा इलाके से होकर जाते हैं. जब भी सूचना मिलती है तो अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

करौली. जिले में सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है. बनास नदी से हो रहे अवैध बजरी खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.

करौली में सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ की कार्रवाई

सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि खिदरपुर भरतून रोड से अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली निकल रहे हैं. सूचना पर पुलिस उप निरीक्षक अजीत सिंह के नेतृत्व में सपोटरा थाने से पुलिस जाब्ता भेजा गया. पुलिस ने खिदरपुर गांव से होकर निकल रहे अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया गया तो चालक ट्रैक्टर्स में तकनीकी फाल्ट करके फरार हो गए. इसके बाद ट्रैक्टर्स को मौके पर ही सही करवाकर जब्त कर लिया गया और मामला दर्ज कर धारा-38 के तहत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग

थानाधिकारी के मुताबिक इसी तरह अवैध बजरी से भरी 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार पर गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने हाड़ौती से पकड़ा. लावारिस मिले अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को हाड़ौती पुलिस चौकी पर खड़ा किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में बिजली चोरी और छीजत की कार्रवाई के लिए डिस्कॉम को मिलेगी पुलिस की मदद

थानाधिकारी ने कहा कि इस तरह सपोटरा थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरे कुल 6 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कारवाई की है. उन्होंने कहा कि सपोटरा थाना इलाके में बनास नदी का एरिया हाड़ोती क्षेत्र में पड़ता है. इसका आधा हिस्सा सवाई माधोपुर क्षेत्र में आता है और आधा हिस्सा जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र में आता है. ज्यादातर बजरी का अवैध खनन सवाई माधोपुर के सामोली गांव के आस-पास होता है. वहां लोग अवैध खनन कर सपोटरा इलाके से होकर जाते हैं. जब भी सूचना मिलती है तो अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.