करौली. पुलिस ने शुक्रवार को सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा (karauli theft news) करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार (thief arrested in karauli) किया है. आरोपी के खिलाफ चार जिलों में दर्जनों वारदातों को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से सूने मकानों में होने वाली चोरी एवं अन्य चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत श्रीमहावीरजी थानाधिकारी उपनिरीक्षक धर्म सिंह ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना पुत्र रामा उर्फ रामलखन निवासी भोंटवाडा थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवादी मनोज कुमार जैन निवासी नौरंगाबाद ने मामला दर्ज कराया था. जिसमें बताया था कि मकान में घुसे चोरों ने कमरों और आलमारियों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, बर्तन तथा 1,50,000 रुपए नकद लेकर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ने करौली में हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, नादौती, गुढाचन्द्रजी, अन्य कस्बो के साथ ही दौसा, सवाई माधोपुर, चित्तोडगढ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया है.
आरोपी पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना अपनी गैंग के भगवानसिंह माली निवासी रानौली व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहले सूने मकानों की रैकी करता था. जिस मकान का ताला लगा हुआ मिल जाता था उस मकान को तारगेट करके चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी के खिलाफ 1 दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.