करौली. करौली पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही करौली पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. रविवार को करौली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में तीन मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 6 लाख रुपये का स्मैक को जब्त किया है (Action against Smack Smuggling in Karauli).
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दौलिया ने बताया कि Operation Flush Out के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस ने मुख्य तस्कर अंतरसिंह उर्फ अतरा पुत्र भरोसी गुर्जर निवासी रूग्गापुरा थाना सदर करौली और मनोज पुत्र गणेश प्रजापत निवासी तीन बड थाना कोतवाली करौली को 40 ग्राम 5 मिलीग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 6 लाख रुपये है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ अफीम के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है. कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है.