ETV Bharat / state

करौली: अपहरण और हनीट्रैप गैंग का खुलासा, महिला सरगना सहित 4 गिरफ्तार - Karauli Police News

करौली पुलिस ने शनिवार को अपहरण और हनीट्रैप मामले में महिला सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने शनिवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.

Honeytrap case in Karauli,  Kidnapping case in Karauli
महिला सरगना सहित 4 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:08 AM IST

करौली. जिला पुलिस ने शनिवार को अपहरण और हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने महिला सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें-कोरोना के चलते स्कूल बंद हुआ तो संचालक को करना पड़ रहा है ये काम

सपोटरा थाने के एएसआई गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि 26 मई को एक युवक को दो लड़के घर पर स्थित दुकान से उठाकर ले गए. इसके बाद गोठरा के बहडो में ले जाकर पेड़ से बांध दिया. साथ ही एक महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करवाने और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की नीयत से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे.

युवक के अपहरण की सूचना मिलने के बाद युवक के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार को आरोपी गिर्राज पुत्र किशन लाल मीणा, शत्रुघन्न पुत्र रामराज मीणा, महेश पुत्र रामस्वरूप मीणा को गिरफ्तार किया. इसके बाद टीम ने गैंग की महिला सरगना कमलेशी मीणा पत्नी हंसराज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- बाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़

शर्मा ने बताया कि पुलिस चारों आरोपी को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने महिला सरगना कमलेशी मीणा को 7 जून तक महिला कारावास भेजने के साथ तीनों आरोपियों को 4 दिन के पीसी रिमांड के लिए पुलिस को सौंपा है. फिलहाल, पुलिस घटना में शामिल एक और आरोपी की तलाश कर रही है.

विराटनगर में भाजपा ने निकाला शांति मार्च

विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ मुख्य मार्ग से पैदल शांति मार्च निकाला. साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की.

चित्तौड़गढ़ में एक्सपायरी डेट के पान मसाले के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ शहर की सदर थाना पुलिस ने नकली बीड़ी और एक्सपायरी डेट के पान मसाले के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने टोंक से नकली बीड़ी और एक्सपायरी डेट का पान मसाला व तम्बाकू उत्पाद लाने की बात स्वीकार की है.

करौली. जिला पुलिस ने शनिवार को अपहरण और हनी ट्रैप गैंग का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने महिला सरगना सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें-कोरोना के चलते स्कूल बंद हुआ तो संचालक को करना पड़ रहा है ये काम

सपोटरा थाने के एएसआई गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि 26 मई को एक युवक को दो लड़के घर पर स्थित दुकान से उठाकर ले गए. इसके बाद गोठरा के बहडो में ले जाकर पेड़ से बांध दिया. साथ ही एक महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करवाने और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की नीयत से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगे.

युवक के अपहरण की सूचना मिलने के बाद युवक के पिता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार को आरोपी गिर्राज पुत्र किशन लाल मीणा, शत्रुघन्न पुत्र रामराज मीणा, महेश पुत्र रामस्वरूप मीणा को गिरफ्तार किया. इसके बाद टीम ने गैंग की महिला सरगना कमलेशी मीणा पत्नी हंसराज मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- बाड़मेर में 18+ लोगों के लिए लगाया गया Covid Vaccination Camp, लोगों की उमड़ी भीड़

शर्मा ने बताया कि पुलिस चारों आरोपी को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने महिला सरगना कमलेशी मीणा को 7 जून तक महिला कारावास भेजने के साथ तीनों आरोपियों को 4 दिन के पीसी रिमांड के लिए पुलिस को सौंपा है. फिलहाल, पुलिस घटना में शामिल एक और आरोपी की तलाश कर रही है.

विराटनगर में भाजपा ने निकाला शांति मार्च

विराटनगर नगरपालिका क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में घायल पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ मुख्य मार्ग से पैदल शांति मार्च निकाला. साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की.

चित्तौड़गढ़ में एक्सपायरी डेट के पान मसाले के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ शहर की सदर थाना पुलिस ने नकली बीड़ी और एक्सपायरी डेट के पान मसाले के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने टोंक से नकली बीड़ी और एक्सपायरी डेट का पान मसाला व तम्बाकू उत्पाद लाने की बात स्वीकार की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.