ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः करौली पीजी महाविद्यालय का आया परिणाम, निर्दली प्रत्याशियों का रहा दबदबा - Independent Candidates Win

करौली राजकीय पीजी महाविद्यालय के चुनाव परिणाम बुधवार को आ गए है. यहां निर्दलीयों प्रत्याशियों का दबदबा रहा है. अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रविंद्र कुमार जाटव 83 वोटों से विजयी हुए है. रविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी अतर सिंह गुर्जर को पराजित किया है.

Independent candidates dominated in Karauli, Students' Union Election 2019 , छात्रसंघ चुनाव2019
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 7:01 PM IST

करौली. राजकीय महाविघालय मे छात्रसंघ 2019 के चुनाव शांतीपूर्ण खत्म होने के बाद बुधवार को वोटो की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र कुमार ने जीत दर्ज की है .जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी रामवीर प्रजापत चौथे नंबर पर रहे.

करौली में निर्दली प्रत्याशियों का रहा दबदबा

पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: हिंडौन राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर एनएसयूआई का कब्जा

महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी चन्द मीना ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द कुमार जाटव ने 83 वोटो से जीत दर्ज की है. छात्रसंघ चुनाव मे 4060 मतदाताओं मे से 1660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमे से रविन्द कुमार जाटव को कुल 492 वोट और अतर सिंह गुर्जर को 409 वोट मिले जबकी 79 वोट निरस्त किये गए. उपाध्यक्ष पद पर सागर शर्मा ने 179 वोटों से जीत दर्ज की. सागर शर्मा को 657 कुल मत मिले.

पढ़ेंः करौलीः अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

दुसरे नम्बर पर रहे अंकुश मीणा को 478 मत मिले. जबकी 117 वोट निरस्त किये गए. महासचिव पद पर अंकित सिंह जादौन ने 15 मतों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर रहे अरविंद कुमार कुशवाह को 627 मत मिले. जबकि 129 मत निरस्त किए गए. सयुंक्त सचिव पद पर आशीष कुमार योगी ने 58 मतों से जीत दर्ज की. आशीष को कुल 487 मत मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार मीणा को 429 मत मिले. जबकी 145 मत निरस्त किये गए.

करौली. राजकीय महाविघालय मे छात्रसंघ 2019 के चुनाव शांतीपूर्ण खत्म होने के बाद बुधवार को वोटो की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र कुमार ने जीत दर्ज की है .जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी रामवीर प्रजापत चौथे नंबर पर रहे.

करौली में निर्दली प्रत्याशियों का रहा दबदबा

पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: हिंडौन राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर एनएसयूआई का कब्जा

महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी चन्द मीना ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द कुमार जाटव ने 83 वोटो से जीत दर्ज की है. छात्रसंघ चुनाव मे 4060 मतदाताओं मे से 1660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमे से रविन्द कुमार जाटव को कुल 492 वोट और अतर सिंह गुर्जर को 409 वोट मिले जबकी 79 वोट निरस्त किये गए. उपाध्यक्ष पद पर सागर शर्मा ने 179 वोटों से जीत दर्ज की. सागर शर्मा को 657 कुल मत मिले.

पढ़ेंः करौलीः अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

दुसरे नम्बर पर रहे अंकुश मीणा को 478 मत मिले. जबकी 117 वोट निरस्त किये गए. महासचिव पद पर अंकित सिंह जादौन ने 15 मतों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर रहे अरविंद कुमार कुशवाह को 627 मत मिले. जबकि 129 मत निरस्त किए गए. सयुंक्त सचिव पद पर आशीष कुमार योगी ने 58 मतों से जीत दर्ज की. आशीष को कुल 487 मत मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार मीणा को 429 मत मिले. जबकी 145 मत निरस्त किये गए.

Intro:करौली राजकीय पीजी महाविद्यालय के चुनाव परिणाम बुधवार को आ गए है.. यहां निर्दलीयों प्रत्याशियों का दबादबा रहा है..अध्यक्ष पद पर निर्दलीय रविंद्र कुमार जाटव 83 वोटों से विजयी हुए है.. रविंद्र ने निर्दलीय प्रत्याशी अतर सिंह गुर्जर को पराजित किया है..


Body:करौली छात्र संघ चुनाव 2019 पीजी महाविद्यालय का आया परिणाम,निर्दलीय प्रत्याशियों का रहा दबदबा,

करौली 

राजकीय महाविघालय मे छात्र-संघ चुनाव 2019 के चुनाव शांतीपूर्ण सम्पन्न होने के बाद बुधवार को वोटो की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है..त्रिकोणीय मुकाबले मे निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र कुमार ने जीत दर्ज की है..जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी रामवीर प्रजापत चौथे नंबर पर रहे..

महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी चन्द मीना ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द कुमार जाटव ने 83 वोटो से जीत दर्ज की है.... छात्रसंघ चुनाव मे 4060 मतदाताओ मे से 1660 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.. जिसमे से रविन्द कुमार जाटव को कुल 492 वोट और अतर सिंह गुर्जर को 409 वोट मिले जबकी 79 वोट निरस्त किये गये... उपाध्यक्ष पद पर सागर शर्मा ने 179 वोटों से जीत दर्ज की.. सागर शर्मा को 657 कुल मत मिले दुसरे नम्बर पर रहे अंकुश मीणा को 478 मत मिले जबकी 117 वोट निरस्त किये गये... महासचिव पद पर अंकित सिंह जादौन 15 मतों से जीत दर्ज की.. अंकित सिंह जादौन को 642 मत मिले दूसरे नंबर पर रहे अरविंद कुमार कुशवाह को 627 मत मिले..जबकि 129 मत निरस्त किए गए..सयुंक्त सचिव पद पर आशीष कुमार योगी ने 58 मतों से जीत दर्ज की.. आशीष को कुल 487 मत मिले वही दूसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार मीणा को 429 मत मिले..जबकी 145 मत निरस्त किये गये...

जीत के बाद रविन्द कुमार जाटव ने बताया की महाविद्यालय के अधुरे पडे कार्यो को पुरा करा जायेगा..महाविद्यालय विकास कार्य के हित मे आगे काम कराया जायेगा...जो पासआऊट छात्र है..उनको महाविद्यालय मे परिसर मे आने से रोका जायेगा..

इस दोरान प्राचार्य ने विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाई..इस मोके पर एसडीएम मुन्नीदेव यादव, थानाधिकारी शफीक अहमद, सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा..

वाईट---लक्ष्मीचंद्र मीना,प्राचार्य महाविद्यालय,

वाईट-रविन्द कुमार जाटव विजेता अध्यक्ष,



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.