करौली. राजकीय महाविघालय मे छात्रसंघ 2019 के चुनाव शांतीपूर्ण खत्म होने के बाद बुधवार को वोटो की गिनती कर चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है. त्रिकोणीय मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र कुमार ने जीत दर्ज की है .जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी रामवीर प्रजापत चौथे नंबर पर रहे.
पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: हिंडौन राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर एनएसयूआई का कब्जा
महाविद्यालय प्राचार्य लक्ष्मी चन्द मीना ने बताया की निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द कुमार जाटव ने 83 वोटो से जीत दर्ज की है. छात्रसंघ चुनाव मे 4060 मतदाताओं मे से 1660 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमे से रविन्द कुमार जाटव को कुल 492 वोट और अतर सिंह गुर्जर को 409 वोट मिले जबकी 79 वोट निरस्त किये गए. उपाध्यक्ष पद पर सागर शर्मा ने 179 वोटों से जीत दर्ज की. सागर शर्मा को 657 कुल मत मिले.
पढ़ेंः करौलीः अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
दुसरे नम्बर पर रहे अंकुश मीणा को 478 मत मिले. जबकी 117 वोट निरस्त किये गए. महासचिव पद पर अंकित सिंह जादौन ने 15 मतों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर रहे अरविंद कुमार कुशवाह को 627 मत मिले. जबकि 129 मत निरस्त किए गए. सयुंक्त सचिव पद पर आशीष कुमार योगी ने 58 मतों से जीत दर्ज की. आशीष को कुल 487 मत मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे राजेश कुमार मीणा को 429 मत मिले. जबकी 145 मत निरस्त किये गए.