करौली. पुलिस को जान से मारने की कोशिश बजरी माफिया ने की. ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने अवैध बजरी से भरे वाहन को DSP पर चढ़ाने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Karauli Mining Mafia tries to kill DSP). पुलिस ने सवाई माधोपुर के डूंगर स्टेशन से आरोपी को दबोचा. रविवार को अवैध बजरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. जिस पर अवैध बजरी के ट्रैक्टर ट्राली चालक ने डीसीपी पर ट्रैक्टर चढ़ाना चाहा था.
डीएसपी गिर्राज सिंह ने बताया कि रविवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता सपोटरा के भरतून पावर पर पहुंचा था. जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध रूप से बजरी परिवहन कर रहा था. तभी पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो ट्रैक्टर चालक ने डीएसपी और पुलिस कर्मियों पर ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया. जिससे पुलिस उपाधीक्षक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर स्टेशन से मलारना निवासी आरोपी नरेश पुत्र बद्रीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें: खनन माफिया ने किया वन विभाग की टीम पर हमला, पथराव में सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त