ETV Bharat / state

करौलीः सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ बदलाव - मदन मोहन जी मंदिर

26 दिसंबर यानी की गुरुवार को साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के चलते करौली के प्रसिद्ध मदन मोहनजी मंदिर में सेवा पूजा समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

A change in the service time of Mohan ji temple, karauli news, करौली न्यूज
मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ आंशिक परिवर्तन
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:20 PM IST

करौली. साल के आखिरी आंशिक खंडग्रास सूर्य ग्रहण के चलते जिले के प्रसिद्ध और आस्था के प्रमुख केंद्र मदन मोहनजी मंदिर में गुरुवार अमावस्या के दिन श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

बता दें कि मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाढा आरती शाम 5.15 बजे होगी. धूप आरती शाम 5:40 बजे, संध्या आरती शाम 6:00 बजे, उल्लई आरती शाम 6:15 से 6:45 बजे तक, शयन आरती रात 7:15 बजे, शयन पट मंगल रात्रि 7.45 बजे होंगे.

पढ़ेंः सरकार 1 साल: 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, 'रन फॉर निरोगी' राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़

वहीं सूर्य ग्रहण के दिन गुरुवार को प्रात: कालीन सेवा समय ग्रहण आरती दोपहर 12:00 बजे, मंगला आरती दोपहर 12:30 बजे, धूप आरती दोपहर 1:00 बजे, शृंगार आरती दोपहर 1:30 बजे. शृंगार पट मंगल दोपहर 2:00 बजे, राजभोग आरती दोपहर 2:45 बजे, राजभोग पट मंगल दोपहर 3:15 बजे होगा. वहीं संध्या कालीन सेवा समय यथावत रहेगा.

करौली. साल के आखिरी आंशिक खंडग्रास सूर्य ग्रहण के चलते जिले के प्रसिद्ध और आस्था के प्रमुख केंद्र मदन मोहनजी मंदिर में गुरुवार अमावस्या के दिन श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ आंशिक परिवर्तन

बता दें कि मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाढा आरती शाम 5.15 बजे होगी. धूप आरती शाम 5:40 बजे, संध्या आरती शाम 6:00 बजे, उल्लई आरती शाम 6:15 से 6:45 बजे तक, शयन आरती रात 7:15 बजे, शयन पट मंगल रात्रि 7.45 बजे होंगे.

पढ़ेंः सरकार 1 साल: 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, 'रन फॉर निरोगी' राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़

वहीं सूर्य ग्रहण के दिन गुरुवार को प्रात: कालीन सेवा समय ग्रहण आरती दोपहर 12:00 बजे, मंगला आरती दोपहर 12:30 बजे, धूप आरती दोपहर 1:00 बजे, शृंगार आरती दोपहर 1:30 बजे. शृंगार पट मंगल दोपहर 2:00 बजे, राजभोग आरती दोपहर 2:45 बजे, राजभोग पट मंगल दोपहर 3:15 बजे होगा. वहीं संध्या कालीन सेवा समय यथावत रहेगा.

Intro:26 दिसंबर यानी की गुरुवार को साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के चलते इलाके के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर में सेवा पूजा समय में आशिक परिवर्तन किया गया है. जो निम्न प्रकार है


Body:यात्रीगण कृपया ध्यान दें-सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहन जी मंदिर की सेवा समय में हुआ आशिक परिवर्तन,

करौली

साल के आखिरी आशिक सूर्य ग्रहण के चलते करौली जिले के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर में गुरुवार अमावस्या के दिन श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में आशिक परिवर्तन किया गया है.

मंदिर टेस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाढा आरती सायं को 5.15 बजे होगी, धूप आरती सांय 5:40 बजे, संध्या आरती सायं 6:00 बजे, उल्लई आरती सांय 6:15 से 6:45 बजे तक, शयन आरती रात्रि 7:15 बजे. शयन पटमंगल रात्री 7.45 बजे होगे, वही सूर्य ग्रहण के दिन गुरुवार को प्रात कालीन सेवा समय ग्रहण आरती दोपहर 12:00 बजे. मंगला आरती दोपहर 12:30 बजे. धूप आरती दोपहर 1:00 बजे.श्रंगार आरती दोपहर 1:30 बजे. श्रंगार पट मंगल दोपहर 2:00 बजे, राजभोग आरती दोपहर 2:45 बजे, राजभोग पटमंगल दोपहर 3:15 बजे होगा. संध्याकालीन सेवा समय यथावत रहेगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.