करौली. साल के आखिरी आंशिक खंडग्रास सूर्य ग्रहण के चलते जिले के प्रसिद्ध और आस्था के प्रमुख केंद्र मदन मोहनजी मंदिर में गुरुवार अमावस्या के दिन श्री राधा गोपाल जी महाराज की सेवा समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
बता दें कि मंदिर ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बाढा आरती शाम 5.15 बजे होगी. धूप आरती शाम 5:40 बजे, संध्या आरती शाम 6:00 बजे, उल्लई आरती शाम 6:15 से 6:45 बजे तक, शयन आरती रात 7:15 बजे, शयन पट मंगल रात्रि 7.45 बजे होंगे.
पढ़ेंः सरकार 1 साल: 3 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज, 'रन फॉर निरोगी' राजस्थान में शहरवासियों ने लगाई दौड़
वहीं सूर्य ग्रहण के दिन गुरुवार को प्रात: कालीन सेवा समय ग्रहण आरती दोपहर 12:00 बजे, मंगला आरती दोपहर 12:30 बजे, धूप आरती दोपहर 1:00 बजे, शृंगार आरती दोपहर 1:30 बजे. शृंगार पट मंगल दोपहर 2:00 बजे, राजभोग आरती दोपहर 2:45 बजे, राजभोग पट मंगल दोपहर 3:15 बजे होगा. वहीं संध्या कालीन सेवा समय यथावत रहेगा.