करौली. धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि संसदीय क्षेत्र टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मेंहदीपुर बालाजी, गुढ़ाचंद्रजी, शहराकर और नादौती में भारतीय जनता पार्टी के मंडलों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया है. सांसद ने इन कार्यक्रमों मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर नमन किया.
वहीं वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर भी लोगों को जानकारी दी. सासंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश विराेधी ताकतों द्वारा किसानों को डराकर आंदोलन के लिए उकसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रयास कर रही है. इससे पूर्व में किसी सरकार द्वारा किसानों के हित मे इतने कार्य नहीं किये गये जितने मोदी सरकार में किए गए हैं.
सांसद राजोरिया ने बताया कि प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार द्वारा किसान के 50,000 रूपये तक के कर्जे माफ किया गया था. लेकिन किसानों से पूर्ण कर्ज माफी का झूठा वादा कर सत्ता मे आयी कांग्रेस सरकार द्वारा अभी तक किसान ऋण माफी नहीं की गई है. उन्होंने कहा केन्द्र में तो मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हैं और प्रदेश में गेहूं और सरसों जैसी महत्वपूर्ण फसलों के समय में दिन की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: बलिदान दिवसः महाराज सूरजमल से थर्राते थे मुगल, कहते थे- अल्लाह अबकी बार बचाए जाट भरतपुर वारे से...
उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा सर्दी में किसानों को रात में विद्युत आपूर्ति के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है.जबकि पूर्व की भाजपा सरकार ने किसानों को दिन मे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करी थी. सांसद ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और केन्द्र सरकार किसी भी प्रकार से किसानों का अहित नहीं होने देगी. बल्कि वह किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की और अनवरत रूप से कार्य कर रही है.