करौली. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने करौली शहर मे वाहनों के बढ़ते दबाब को देखते हुए नगर परिषद के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों, जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि संयुक्त रूप से शहर में पार्किंग स्थल जहां-जहां बन सकते है, उनका चयन करे और उनमें क्या सुविधाएं विकसित की जा सकती है, उनके प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश भी दिए.
जिला कलेक्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए घुमावदार रास्तों एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सांकेतिक चिन्ह लगाने, ओवरलोड वाहनों एवं अवैध वाहनों पर कार्रवाई करने, दुकानों के बाहर अवैध रूप से सामान रखने एवं उनको हटाने जाने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा की गई हैं, उन पर की गई पालना रिपोर्ट लें.
यह भी पढ़ें- सीकर: मोबाइल और नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने प्राइवेट बस स्टैण्ड पर मूलभूत सुविधाएं विकसित करने, एंबुलेन्स का स्थान निर्धारित करने, ट्रांसपोर्ट नगर, विद्यालयों मे संचालित बाल वाहिनी का फिटनेस प्रमाण पत्र एवं इंश्योरेन्स सहित सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी को दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, उपखड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, जिला परिवहन अधिकारी नरेश बसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना, आरसीएचओ डॉ. जयन्तीलाल मीना सहित संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.