ETV Bharat / state

Karauli Accident: अनियंत्रित होकर तलाब में पलटी निजी बस, एक यात्री की हुई मौत

राजस्थान के करौली से एक दुर्घटना की खबर आई है. बुधवार को करौली से मंडरायल जा रही एक निजी बस सब्सिडी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:55 PM IST

karauli bus accident
अनियंत्रित होकर तलाब में पलटी निजी बस
अनियंत्रित होकर तलाब में पलटी निजी बस

करौली. करौली में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. करौली से मंडरायल जा रही एक निजी बस सब्सिडी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर तलाब में पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से जख्मी महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला.

बस में 70 सवारियां थींः घटना की सूचना मिलने के बाद करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया. जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 70 सवारियां सवार थीं. जिनमें से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल मध्यप्रदेश के मुरैना जिला निवासी लक्ष्मी रावत का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक विश्राम निवासी नयापुरा मंडरायल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.मध्यप्रदेश के थे

ये भी पढ़ेंः राजस्थान : चितौड़गढ़ सड़क हादसे में दर्जनों घायल, 2 की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के थे ज्यादातर यात्रीः जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हम पहुंच गए थे. इसके अलावा सिविल डिफेंस टीम की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्री कैलादेवी के दर्शन करने आए थे और मध्य प्रदेश के निवासी थे. इसलिए मौके पर ही दूसरी बस मंगवाकर उनको अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. जिला कलेक्टर ने बताया कि घटना की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं अस्पताल चौकी के कांस्टेबल रामप्रकाश ने बताया कि मृतक विश्राम के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा दी गई है. इसके अलावा घायल महिला लक्ष्मी रावत का इलाज जारी है.

अनियंत्रित होकर तलाब में पलटी निजी बस

करौली. करौली में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. करौली से मंडरायल जा रही एक निजी बस सब्सिडी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर तलाब में पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर रूप से जख्मी महिला का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला.

बस में 70 सवारियां थींः घटना की सूचना मिलने के बाद करौली जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस सहित पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया. जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 70 सवारियां सवार थीं. जिनमें से कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं जिनका मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल मध्यप्रदेश के मुरैना जिला निवासी लक्ष्मी रावत का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवक विश्राम निवासी नयापुरा मंडरायल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.मध्यप्रदेश के थे

ये भी पढ़ेंः राजस्थान : चितौड़गढ़ सड़क हादसे में दर्जनों घायल, 2 की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश के थे ज्यादातर यात्रीः जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हम पहुंच गए थे. इसके अलावा सिविल डिफेंस टीम की मदद से घायलों को बाहर निकलवाया और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि ज्यादातर यात्री कैलादेवी के दर्शन करने आए थे और मध्य प्रदेश के निवासी थे. इसलिए मौके पर ही दूसरी बस मंगवाकर उनको अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया. जिला कलेक्टर ने बताया कि घटना की जांच के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं अस्पताल चौकी के कांस्टेबल रामप्रकाश ने बताया कि मृतक विश्राम के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा दी गई है. इसके अलावा घायल महिला लक्ष्मी रावत का इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.