करौली. जिले में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले के लिए राहत भरी खबर यह है कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पोजेटिव मरीज नहीं पाई गई है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही डोर-टू-डोर लोगों को घरों पर ही उचित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही मोटर साइकिल और अन्य वाहनों से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है.
इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि करौली जिले में अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाले 19 हजार 885 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं मेडिकल टीम की ओर से व्यक्ति कहां से चला, कब चला इसकी जांच करते हुए 14 दिन के वजाय 28 दिन होम क्वारंटाइन में रखने की तैयारी की जा रही है. जिले मे कोरोना के 34 सैंपल भिजवाए गए हैं, जिनमें 30 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 4 की रिपोर्ट आना शेष है. वहीं 73 व्यक्यिों को क्वारंटाइन में रखा गया है.
कलेक्टर ने कहा कि करौली में स्क्रीनिंग के दौरान 14 हजार 144 लोगों में खांसी जुकाम पाया गया, जिनका चिकित्सकों की ओर से उपचार किया गया. वायरस के संक्रमण के चलते जिले में 39 भवनों का अधिग्रहण कर 1724 बेड तैयार किए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि गरीब, जरूरतमंद और निराश्रित, मजदूर, कमजोर वर्ग का सर्वे किया गया है. उनको खाद्य सामग्री पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही हैं. वहीं 87 हजार 823 लोगों को एक एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में जमा करा दी गई है. जल्दी ही रिक्शा चालक, ठेले वाले, फेरीवाले आदि का सर्वे करवाकर उनको भी राशि पहुंचा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- करौलीः कोराना संकट के समय में जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए लोग
वहीं एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार करौली जिले की समस्त सीमाओं को सील किया गया है. अब करौली जिले के बाहर काम कर रहे कोई भी मजदूर या व्यक्ति जिले की सीमा मे प्रवेश नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि 140 मजदूर अन्य जिलों के करौली में काम कर रहे हैं, उनके लिए कैम्प बनाकर भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है. एसपी ने कहा कि डोर टू डोर लोगों को घरों पर ही उचित दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की व्यवस्था कर दी गई है. साथ ही मोटर साइकिल और अन्य वाहनों से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी रहेगी.