करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को वर्षा और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही आगामी दिनों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बीसी में जिले की उपलब्धियों और विकास कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देश दिए हैं.
अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने समीक्षा बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए. विभाग की विभिन्न योजनाओं विकास कार्यो को समयबद्ध रूप से निस्तारित करते हुए विकास कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करें. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए वर्षा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.
उन्होंने आगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता मे आयोजित होने वाली वीसी में जिले की उपलब्धियों एवं विकास कार्यो का उल्लेख करते हुए शीघ्र सभी विभागों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये. उन्होने बताया कि खनिज, श्रम एवं चिकित्सा विभाग समन्वय स्थापित कर सिलिकोसिस के बकाया प्रकरणों का प्राथामिकता के साथ निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेें.
ये भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: टैंक ले जाने वाले ट्रक की चपेट में आने से सेना के जवान की मौत
विद्युत विभाग के अधिकारी को स्कूलों में बकाया विद्युत कनेक्शनों को करवाने और पीएचईडी के अधिकारी को जिले में पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित रखने, नगर परिषद को शहर में साफ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने एवं आवारा गौवंश को गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिये. उन्होंने बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना के अधिक से अधिक सैंपल लेने, मौसमी बीमारियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए.
लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-
इसके साथ ही राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करवाने के निर्देश भी दिये. उन्होंने पालनहार योजना के तहत किसी भी प्रकार की पेेंडेंसी नहीं रहे इसके लिये आवेदन आने के पश्चात ही योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.