करौली. जिले के थाना बालघाट के गांव सैनपुर निवासी बुजुर्ग दंपती ने 21 साल के बेटे की हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे गोविंद को दो महीने पहले पड़ोसी दो व्यक्तिय साथ लेकर गए और उसकी हत्या कर दी. नामजद एफआईआर के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है.
पीड़ित पिता शीशराम ने बताया कि कमालपुरा पंचायत के गांव सैनपुर में आरोपी पड़ोसी देवेंद्र और जितेंद्र दबंग परिवार से है. ऐसे में बुजुर्ग दंपती ने न्याय और सुरक्षा की मांग भी की है. रिपोर्ट के मुताबिक नामजद दोनों आरोपी 3 अप्रैल को बजे घर आए और चारा भरवाने की कहकर गोविंद को ट्रैक्टर में बैठाकर देवलन ले गए.
पढ़ें- बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार
जहां 5-6 अप्रैल की मध्य रात को गोविंद की ट्रैक्टर से गिरकर मौत होने की सूचना छोटे भाई तुलसीराम को फोन पर दी गई. जब वे हिंडौन के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे तो गोविंद का शव मोर्चरी में मिला. घटनाक्रम की पीड़ित पक्ष को सही जानकारी नहीं दी गई और पोस्टमार्टम नहीं करवाने का दबाब बनाया गया. परिवार से दस्तावेज पर अंगूठा भी लगवाने के आरोप हैं.
जब वे शव को गांव ले जा रहे थे तो बालघाट एसएचओ ने रास्ते से ही एम्बुलेंस को सरकारी अस्पताल ले जाकर के पोस्टमार्टम करवाया. आरोप है कि शव पर ट्रैक्टर का टायर चढ़ने या एक्सीडेंट होने के निशान नहीं मिले. इस पर हत्या की आशंका हुई और पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ बालघाट थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई.