करौली. नादौती कस्बे में लूट की फिराक से घर में घुसे करीब पांच बदमाशों ने घर में सो रहे व्यापारी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में व्यापारी घायल हो गया. उसको नादौती चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
वहीं घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर जुलूस निकाला और थाने पर प्रदर्शन किया. साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में ही धरने पर बैठ गए. व्यापारियों ने बताया कि कस्बा निवासी युवक अशोक कस्बे में दुकान चलाता है. शुक्रवार देर रात जब वह घर में सो रहा था. इसी दौरान पांच बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. बदमाशों ने पहले तकिए से मुंह दबाया और फिर धारदार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया.
इस दौरान शोरगुल सुनकर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए. ऐसे में बदमाश फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही लोग जुटने शुरू हो गए. वहीं शनिवार को व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर जुलूस निकाला और थाने पर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही नादौती थानाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द ही अज्ञात बदमाशों के गिरफ्तारी मांग की.
नादौती थाना पुलिस ने बताया कि व्यापारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी है. बदमाशों के धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.