ETV Bharat / state

हिण्डौन सिटी में मेडिकल स्टोर पर फायरिंग, व्यापारियों ने की आरोपी की गिरफ्तारी की मांग - Firing twice in Hindaun City

हिण्डौन सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. रविवार दोपहर में बदमाशों ने पहले फल व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद शाम को मेडिकल स्टोर पर भी एक बदमाश ने फायरिंग की और फरार हो गया. व्यापारियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

हिण्डौन सिटी में मेडिकल स्टोर पर फायरिंग
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 11:08 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में रविवार को शाम को डेम्प्रोड बाजार स्थित जुनेजा मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की घटना से एक बार फिर शहर के लोग सहम गए. एक ही दिन में दूसरी फायरिंग की घटना से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष नज़र आया. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. लेकिन शहर में भय का माहौल हो गया.

परचून संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि एक दिन पूर्व क्षेत्र में मजदूर की हत्या और उसके बाद रविवार दोपहर में फल व्यापारी से सवा लाख रुपये की लूट की घटना के बाद अब शाम को मेडिकल स्टोर पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. इससे शहर में भय का माहौल बन गया है. गोयल ने बताया कि छ दिनों के अंतराल में फायरिंग की ये तीसरी घटना है. कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो बाजार पूरी तरह बंद रखा जाएगा.

पढ़ें: बंदूक के बल पर फल व्यापारी से 1 लाख 20 हजार की लूट

रविवार शाम साढे़ 6 बजे डैंपरोड बाजार में जुनेजा मेडिकल स्टोर पर एक बदमाश ने गोलियां चला दीं, जिससे सनसनी फैल गई. मेडिकल व्यापारी प्रेमचंद उर्फ पम्मी जुनेजा ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. तभी एक बदमाश दुकान पर आया और देशी कट्टे से दो फायर किए. वह बाल-बाल बच गए, इसके बाद बदमाश भाग निकला. घटना के कुछ देर बाद ही डीएसपी किशोरी लाल एवं थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद मौके पर पहुंचे और मेडिकल स्टोर संचालक से घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी में नजर आ रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू की है.

बदमाश नहीं पकड़ा गया तो बंद रखेंगे बाजार

मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी मोहम्मद युनुस ने जुनेजा मेडिकल स्टोर पर सरेशाम हुई फायरिंग की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश को नहीं पकड़ा गया तो सोमवार सुबह से मेडिकल कारोबार बंद रखा जाएगा. इसी प्रकार किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने भी व्यापारियों के साथ एक ही दिन में फायरिंग और लूटपाट की दो वारदातें होने पर चिंता जताते हुए व्यापारियों को संरक्षण देने की मांग की.

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में रविवार को शाम को डेम्प्रोड बाजार स्थित जुनेजा मेडिकल स्टोर पर फायरिंग की घटना से एक बार फिर शहर के लोग सहम गए. एक ही दिन में दूसरी फायरिंग की घटना से लोगों में पुलिस के खिलाफ रोष नज़र आया. हालांकि फायरिंग की घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. लेकिन शहर में भय का माहौल हो गया.

परचून संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि एक दिन पूर्व क्षेत्र में मजदूर की हत्या और उसके बाद रविवार दोपहर में फल व्यापारी से सवा लाख रुपये की लूट की घटना के बाद अब शाम को मेडिकल स्टोर पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी. इससे शहर में भय का माहौल बन गया है. गोयल ने बताया कि छ दिनों के अंतराल में फायरिंग की ये तीसरी घटना है. कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो बाजार पूरी तरह बंद रखा जाएगा.

पढ़ें: बंदूक के बल पर फल व्यापारी से 1 लाख 20 हजार की लूट

रविवार शाम साढे़ 6 बजे डैंपरोड बाजार में जुनेजा मेडिकल स्टोर पर एक बदमाश ने गोलियां चला दीं, जिससे सनसनी फैल गई. मेडिकल व्यापारी प्रेमचंद उर्फ पम्मी जुनेजा ने बताया कि वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. तभी एक बदमाश दुकान पर आया और देशी कट्टे से दो फायर किए. वह बाल-बाल बच गए, इसके बाद बदमाश भाग निकला. घटना के कुछ देर बाद ही डीएसपी किशोरी लाल एवं थानाप्रभारी गिर्राज प्रसाद मौके पर पहुंचे और मेडिकल स्टोर संचालक से घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी में नजर आ रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू की है.

बदमाश नहीं पकड़ा गया तो बंद रखेंगे बाजार

मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी मोहम्मद युनुस ने जुनेजा मेडिकल स्टोर पर सरेशाम हुई फायरिंग की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश को नहीं पकड़ा गया तो सोमवार सुबह से मेडिकल कारोबार बंद रखा जाएगा. इसी प्रकार किराना संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने भी व्यापारियों के साथ एक ही दिन में फायरिंग और लूटपाट की दो वारदातें होने पर चिंता जताते हुए व्यापारियों को संरक्षण देने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.