ETV Bharat / state

करौली में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री से 3 गिरफ्तार - Illegal arms factory Hindaun City

हिण्डौन सिटी के निसूरियापुरा गांव में सुनसान जगह पर चल रहे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हथियार बनाते मिले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से तीन 315 बोर के अवैध देशी कट्टे के साथ हथियार बनाने का जखीरा बरामद किया.

Illegal arms factory Hindaun City, अवैध हथियार बरामद हिण्डौन सिटी
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:40 AM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के निसूरियापुरा गांव में शुक्रवार देर रात बीच-बीच सुनसान जगह पर चल रहे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हथियार बनाते मिले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके तीन 315 बोर के अवैध देशी कट्टे के साथ हथियार बनाने का जखीरा बरामद किया.

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि निसुरियान का पुरा के खेतों में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. जिस पर थानाधिकारी सहित कांस्टेबल परम गुर्जर, सन्तराम,बहादुर, रामवीर सहित अन्य पुलिकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक खेत के बीच एक झोपड़ी दिखाई दी. वहां छैनी व हथौड़े की आवाज़ सुनाई दे रही थी.

पढ़ें- जयपुर में फिर हल्की बारिश का दौर, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पुलिस मौके पर पहुंची जहां अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. पुलिस को देख अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने तीनों को मौके पर दबोच लिया. जिनमें वजीरपुर निवासी बच्चूसिंह, हनुमान कॉलोनी हिंडौन निवासी दिलीप व धर्मवीर माली को तीन अवैध देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से अवैध हथियार बनाने के कलपुर्जों को भी बरामद किया. पुलिस मामला दर्जकर अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के निसूरियापुरा गांव में शुक्रवार देर रात बीच-बीच सुनसान जगह पर चल रहे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हथियार बनाते मिले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके तीन 315 बोर के अवैध देशी कट्टे के साथ हथियार बनाने का जखीरा बरामद किया.

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश

थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि निसुरियान का पुरा के खेतों में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है. जिस पर थानाधिकारी सहित कांस्टेबल परम गुर्जर, सन्तराम,बहादुर, रामवीर सहित अन्य पुलिकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक खेत के बीच एक झोपड़ी दिखाई दी. वहां छैनी व हथौड़े की आवाज़ सुनाई दे रही थी.

पढ़ें- जयपुर में फिर हल्की बारिश का दौर, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पुलिस मौके पर पहुंची जहां अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. पुलिस को देख अपराधियों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने तीनों को मौके पर दबोच लिया. जिनमें वजीरपुर निवासी बच्चूसिंह, हनुमान कॉलोनी हिंडौन निवासी दिलीप व धर्मवीर माली को तीन अवैध देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से अवैध हथियार बनाने के कलपुर्जों को भी बरामद किया. पुलिस मामला दर्जकर अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

Intro:कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही,

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश,

तीन अवैध देशी कट्टों के साथ भारी मात्रा में जखीरा बरामद।

हिण्डौन सिटी। कोतवाली थाना क्षेत्र के निसूरियापुरा गांव में खेतों में शुक्रवार देर रात बीच-बीच सुनसान जगह पर चल रहे अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हथियार बनाते मिले तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके तीन 315 बोर के अवैध देशी कट्टे के साथ हथियार बनाने का जखीरा बरामद किया।
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि निसुरियान का पुरा के खेतों में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा है । जिस पर थानाधिकारी सहित कांस्टेबल परम गुर्जर, सन्तराम,बहादुर, रामवीर सहित अन्य पुलिकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद एक खेत के बीचोबीच एक झोपड़ी दिखाई दी। वहाँ छैनी व हथौड़े की आवाज़ सुनाई दे रही थी। पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ पर अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को देख अपराधियों ने भागने का प्रयास किया । पुलिस ने तीनों को मौके पर दबोच लिया। जिनमें वजीरपुर निवासी बच्चूसिंह, हनुमान कॉलोनी हिंडौन निवासी दिलीप व धर्मवीर माली को तीन अवैध देशी कट्टों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके अवैध हथियार बनने के कलपुर्जों को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

बाईट--------- कोतवाली थानाधिकारी रूपसिंहBody:Kotwali pulis ne avaidh hathiyaar banane vaale giroh ka kiya pardafaasConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.