हिंडौन सिटी (करौली). सूरौठ थाना क्षेत्र के ढिंढोरा गांव निवासी एक महिला की शुक्रवार सुबह खेत पर सर्पदंश से मौत हो गई. सांप के काटने के बाद परिजन उसे राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. उसके बाद चिकित्सकों ने उपचार के बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया. रास्ते में महिला की मौत हो गई. परिजनों की सूचना पर सूरौठ पुलिस राजकीय अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.
सूरौठ थाना प्रभारी कुंवर सिंह के अनुसार महिला मिथलेश जाटव पशुओं का चारा लेने खेत पर गई हुई थी. इस दौरान झाड़ियों से सांप बाहर निकला और घास काट रही महिला को काट लिया. उसके बाद परिजनों ने महिला को हिंडौन के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकिसकों ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें. मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग देश के लिए कलंक : सीएम गहलोत
वहीं बाद में पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया.