हिंडौन सिटी (करौली). हिण्डौन गंगापुर मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार ने दो जिंदगियां ले लीं. घटना सदर थाना क्षेत्र के कुतकपुर बस स्टैंड के पास हुई जब सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार ने पीछे से एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.
लोगों के सड़क पर उतरने से हिण्डौन गंगापुर मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा. हादसे की सूचना पर सदर थाना अधिकारी शरीफ अली मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कुतुकपुर बस स्टैंड के पास स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है और शीघ्र ही पीडब्ल्यूडी द्वारा उक्त मोड़ पर ब्रेकर बनाया जाए जिससे सड़क हादसों पर रोक लग सके. सदर थाना अधिकारी ने मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला.
यह भी पढ़ें: बूंदी: केशवरायपाटन में तेज रफ्तार बाइक पिकअप से भिड़ी, एक की मौत
इधर सड़क हादसे में मारे गए दोनों मजदूरोंं के शव को हिण्डौन के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया. सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते पहुंचे. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. दोनों युवक मजदूरी करते थे.
एएसआई जगदीश सिंह ने बताया कि दोनों युवक गंगापुर के रहने वाले थे और मजदूरी के लिए फैलिपुरा गांव आए हुए थे. बाइक से दोनों मजदूर अपने घर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया. वहीं कार सवार लोग भी चोटिल हैं.