करौली. शहर मे दिनदहाड़े ठगी करने का एक मामला सामने आया है. जगदम्बा चौराहे के पास रविवार को दो युवकों ने एक महिला को झांसे में फंसाकर लाखों रुपए के आभूषण और 15 सौ रुपए की ठगी कर ली. यह दोनों युवक साधु के वेश में आए थे. ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने कोतवाली थाना पुलिस मे शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
स्टेडियम के पास रहने वाली पीड़िता हेमलता ने बताया कि वो दोपहर में घरेलू सामान के लिए बाजार गई थी. घर लौटते समय उसे जगदम्बा लॉज के पास दो व्यक्ति उसके पास साधु के वेश में आये. उन्होंने मुझसे कहा कि आपके माथे पर नौ रेखा है, आपका भाग्य उदय होने वाला है. लेकिन आपके घर में गृह कलेशों के चक्कर में आपका भाग्य उदय नहीं हो पा रहा है. आप एक कपूर लाएं, हम आपकी समस्या का तुरंत समाधान कर देंगे.
पढ़ें- करौलीः सूर्य ग्रहण के चलते मदन मोहनजी मंदिर की सेवा समय में हुआ बदलाव
पीड़िता ने बताया कि इस पर दुकान से वो कपूर लेकर आई. फिर उन्होंने मुझसे कहा कि आप अपने स्वर्ण आभूषण उतार कर अपने पर्स में रख लो. उसके बाद उन्होंने मुझसे आंखे बंद कर चार कदम आगे जाकर पीछे मुड़ने को कहा. उन्होंने कहा कि पीछे मुड़ने पर आपको भगवान के दर्शन होंगे. उसके बाद आपका भाग्य उदय होगा. जैसे ही में पीछे मुड़ी वो मेरे पर्स को लेकर रफूचक्कर हो गए. घटना के बाद घर पहुंचकर मैंने अपने पति को अपनी पूरी आपबीती सुनाई. उसके बाद कोतवाली थाना में दोनों लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.