करौली. राजस्थान सरकार में पूर्व खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश चंद मीणा गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मीणा का सैकड़ों जगह माला पहनाकर और साफा बांधकर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीणा ने कहा कि उन्हें मंत्री पद की कोई लालसा नहीं है.
रमेश चंद मीणा ने कहा कि कोई नेता कहता है कि मेरे साथ खरीद-फरोख्त हुई है तो चैलेंज के साथ कहता हूं कि वह मेरा नार्को टेस्ट करवा ले. उन्होंने कहा कि जिस दिन साबित हो जाए कि मेरे साथ खरीद-फरोख्त हुई है तो राजनीति क्या फांसी की सूली पर चढ़ने को भी मैं तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मेरे को कोई नहीं खरीद सकता.
पढ़ें- प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सदन से नदारद रहने वाले विधायकों पर कार्रवाई के दिए संकेत
रमेश चंद मीणा ने कहा कि मेरा एक ही उद्देश्य गरीब को न्याय दिलाना और जो भी जिम्मेदारी मिली है उसको निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाना है. उन्होंने कहा कि जनता का जो अपार सहयोग और आशीर्वाद मिला है, उसको अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता.
पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि कांग्रेस आलकमान के सामने पूर्वी राजस्थान के जो जिले विकास में पिछड़े हैं उनके विकास के मुद्दे को हमने रखा है. आलाकमान ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो हमारी समस्याओं का शीघ्र निदान करेगी और आने वाले समय में निश्चित रूप से करौली जिले का विकास होगा. सरकार की जो भी योजना है उसका सभी को लाभ मिलेगा.
सपोटरा विधायक ने कहा कि किसको क्या जिम्मेदारी देनी है वह आलाकमान का काम है. उन्होंने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिलेगी वह ठीक है. रमेश मीणा को कोई पद की लालसा नहीं है. मीणा ने कहा कि वह कांग्रेस में चपरासी बनकर और कांग्रेस के सिपाही बनकर भी काम कर सकते हैं.