ETV Bharat / state

खाद्य सामग्री में कमी नहीं आने दी जाएगी, कोई भी भूखा नहीं सोएगा : रमेश चंद मीणा - राजस्थान सरकार

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन को लेकर मंत्री रमेश चंद मीणा ने गुरुवार को करौली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में खाद्य सामग्री को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और ना ही कोई परिवार भूखा सोएगा.

करौली की खबर, karauli news
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने करौली का किया दौरा
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 9:20 PM IST

करौली. राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलात के मंत्री रमेश चंद मीणा गुरुवार को करौली के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी के संबंध में हो रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने करौली का किया दौरा

मंत्री मीणा ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है. इस संकट की इस घडी में प्रदेश में किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थाें की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए आमजन को निश्चिन्त रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी तैयारियां कर ली गई है और कोई भी भूखा नहीं सोएगा.

पढ़ें- corona virus effect: चिकित्सकों ने आमजन से घरों में ही रहने की अपील की

उन्होंने बताया कि शहर और ग्रामीण स्तर पर घुमंतू, बेसहारा, कच्ची-बस्ती वाले, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक या अन्य कोई भी निराश्रित भोजन से वंचित नहीं रहेगा. इस संबंध में ड्राई राशन सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है. मंत्री ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए आमजन, सरकार और प्रशासन का सहयोग करे, सभी नियमों का पालन करें और स्वयं को और अपने परिवार को संक्रमण के खतरे से बचाए रखें. सरकार और प्रशासन इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत है.

मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन भीड़ एकत्रित नहीं करें, अपने घरों में ही रहे और लॉक डाउन का पालना करें. साथ ही कहा कि आमजन खाद्य सामग्री का स्टॉक नहीं करें, खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. इसके साथ ही ब्लैक में सामान बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने एमआरपी रेट से ज्यादा पैसा लिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- सांसद ने कोरोना से निपटने के लिए कलेक्टर को 10-10 लाख रुपए की भेजी अभिशंषा

कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले में अब तक 472 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं, जांच के लिए 19 के सैंपल भेजे गए है, जिनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और अन्य के रिपोर्ट आने बाकी है. इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण तैयारियां कर ली गई है.

करौली. राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलात के मंत्री रमेश चंद मीणा गुरुवार को करौली के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी के संबंध में हो रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने करौली का किया दौरा

मंत्री मीणा ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है. इस संकट की इस घडी में प्रदेश में किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थाें की कमी नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए आमजन को निश्चिन्त रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी तैयारियां कर ली गई है और कोई भी भूखा नहीं सोएगा.

पढ़ें- corona virus effect: चिकित्सकों ने आमजन से घरों में ही रहने की अपील की

उन्होंने बताया कि शहर और ग्रामीण स्तर पर घुमंतू, बेसहारा, कच्ची-बस्ती वाले, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक या अन्य कोई भी निराश्रित भोजन से वंचित नहीं रहेगा. इस संबंध में ड्राई राशन सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है. मंत्री ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए आमजन, सरकार और प्रशासन का सहयोग करे, सभी नियमों का पालन करें और स्वयं को और अपने परिवार को संक्रमण के खतरे से बचाए रखें. सरकार और प्रशासन इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयासरत है.

मंत्री ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन भीड़ एकत्रित नहीं करें, अपने घरों में ही रहे और लॉक डाउन का पालना करें. साथ ही कहा कि आमजन खाद्य सामग्री का स्टॉक नहीं करें, खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. इसके साथ ही ब्लैक में सामान बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने एमआरपी रेट से ज्यादा पैसा लिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- सांसद ने कोरोना से निपटने के लिए कलेक्टर को 10-10 लाख रुपए की भेजी अभिशंषा

कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले में अब तक 472 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. वहीं, जांच के लिए 19 के सैंपल भेजे गए है, जिनमें से 7 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और अन्य के रिपोर्ट आने बाकी है. इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण तैयारियां कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.