करौली. राजस्थान के करौली में निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल में सोमवार को शादी के 7 साल बाद एक प्रसूता ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया था, जो अजूबे से कम नहीं था. बच्चों के जन्म के बाद घर-परिवार में खुशी का माहौल था. वहीं, चिकित्सक भी एक साथ 5 बच्चों की नॉर्मल डिलीवरी कराने के बाद अचंभित थे. लेकिन यह खुशियां चंद घंटों में ही गम के माहौल में तब्दील हो गईं. क्योंकि प्रीमेच्योर होने की वजह से (Five Premature Born Babies Died in Rajasthan) पांचों बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद प्रसूता के घर पर मातम छा गया है.
यह है पूरा मामला : दरअसल, करौली जिले के गांव पिपरानी निवासी रेशमा शादी के 7 साल बाद पहली बार मां बनी थी. रेशमा ने करौली के एक निजी चिकित्सालय (Five Children Birth Case) भारत हॉस्पिटल में एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया था. निजी हॉस्पिटल चिकित्सक डॉक्टर आशा मीणा ने बताया था कि रेशमा ने दो बालक और 3 बालिकाओं को जन्म दिया. 7 माह के बच्चों को जन्म दिया है. प्रसव के बाद मां की तबीयत ठीक है. हालांकि, बच्चे कमजोर थे, जिन्हें करौली के राजकीय हॉस्पिटल मातृ एवं शिशु इकाई स्थित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया है.
पढ़ें : अजूबा ! करौली में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म...दो स्वस्थ, तीन की हुई मौत
एसएनसीयू इकाई के कंपाउंडर मनोज चतुर्वेदी ने बताया था कि सभी बालक 300 ग्राम से 660 ग्राम तक वजन के हैं. इन्हें इंटेंसिव केयर की आवश्यकता होने के कारण जयपुर रैफर किया है. 3 बच्चों की उपचार के दौरान करौली अस्पताल में ही मौत हो गई थी. वहीं, 2 की नाजुक हालत के चलते जयपुर रेफर किया गया था. मैं भी एंबुलेंस के साथ जयपुर में गया था. दोनों बच्चों को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती भी करा दिया गया, लेकिन चंद घंटों बाद ही दोनों बच्चों के प्रीमेच्योर होने की वजह से उनकी भी मौत हो गई.
महिला का पति केरल में करता है काम : रेशमा के जेठ गब्बरु ने बताया कि उनका छोटा भाई अश्कअली केरला में मार्बल फिटिंग का काम करता है. अश्क अली की करीब 7 वर्ष पूर्व रेशमा से शादी हुई थी, लेकिन शादी के कई साल बीतने के बाद भी उन्हें बच्चा नहीं हुआ. जिसके कारण कई स्थानों पर दिखाया और उपचार कराया. अब अल्लाह ने उनकी सुनी है और एक साथ 5 बच्चों से झोली भर दी है. लेकिन चंद घंटों की खुशी All Five Children Died During Treatment) मातम में बदल गई.
पढ़ें : जयपुर में महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, एक की मौत