करौली. जिले के जिला मुख्यालय पर बुधवार को ‘अगस्त क्रांति सप्ताह’ के अंतर्गत पहला सुख निरोगी काया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के पैनल ने कोरोना संबंधित भ्रांतियों और मानसिक अवसादों को बढ़ने से रोकने के उपायों के बारे में परिचर्चा की गई और आमजन को जागरूक किया गया.
![करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:11:31:1597232491_120820-rj-krl-korona-jaguruktha_12082020170702_1208f_01940_422.jpg)
सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय परिसर में आयोजित पहला सुख निरोगी काया कार्यक्रम में फिजीशियन डॉ. शैलेंद्र गुप्ता, मनोरोग चिकित्सक डॉ. प्रेमराज मीणा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र मीणा व कैंसर प्रभारी डॉ. ऋषि राज शर्मा के नेतृत्व में कोरोना काल में मानसिक अवसाद को पनपने से रोकने के उपाय को विस्तारपूर्वक बताया गया.
वहीं फिजीशियन डॉ. शैलेंद्र गुप्ता ने परिचर्चा के दौरान कहा कि आमजन कोरोना से घबराए नहीं, बल्कि डटकर उसका मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है. लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हाथों को अच्छी तरह से बार-बार साबुन से धोने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर आवागमन करने से बचने, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने, साथ ही सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के बारे में जानकारी दी.
पढ़ें: करौली: SP ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की बात कही
परिचर्चा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सहित मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन भी जन-जन तक पहुंचाया गया है. इस दौरान PRO धर्मेंद्र कुमार, जिला आईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा मौजूद रहे.
'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दौरान सम्मानित किए गए 79 सफाई कर्मचारी..
जयपुर में मंगलवार को अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत हुए सम्मान समारोह में 79 सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जयपुर के दोनों निगम आयुक्त और राज्य स्तरीय गांधी कार्यक्रम समिति के कन्वीनर मनीष शर्मा ने सभी को सम्मानित किया. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच सफाई कर्मचारियों ने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका अदा की है.