करौली. दीपावली के पांच दिवसीय दीपोत्सव के त्योहार का शुक्रवार धनतेरस से शुभारंभ हुआ, जिसके चलते बाजारों में रौनक दिखाई दी. सुबह से ही बाजारों में धनतेरस पर खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ नजर आई.
बता दें कि विभिन्न दुकानदारों ने धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद में सुबह से ही दुकानों को सजाकर रखा. दीपावली के त्योहार के शुरुआती दिन धनतेरस पर कोई भी वस्तु खरीदना बड़ा ही शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है की धनतेरस के दिन खरीदी गई चीज बहुत ही लाभदायक होती है. इस दिन घर में लाई गई वस्तु का महत्व होता है. धनतेरस के दिन बाजार मे काफी चहल कदमी रही. वहीं शहर में दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस के दिन मोटर बाइक, सोने चांदी और बर्तनों की ज्यादा खरीदारी हुई.
यह भी पढे़ं. करौली: फार्म पोंड में डूबने से किसान की मौत
वहीं कई दिनों से बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ था. लेकिन शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक चली दुकानदारी से दुकानदारों के चेहरे खिल गये. धनतेरस के दिन दुकानों पर करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ. शहर के विभिन्न बाजारों में रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, दोपहिया वाहनों के शोरूम, सोने-चांदी की दुकानों, साड़ी की दुकान सहित पोस्टर सजावटी आइटम की दुकाने ग्राहकों की भीड़ से अटी रही. कुछ दुकानदारों का कहना है कि आर्थिक मंदी के कारण पहले की तुलना में कम बिक्री हुई है.
यातायात पुलिस रही सजग
धनतेरस पर व्यवस्था बनाये रखने के लिये ट्रैफिक विभाग सजग रहा. ट्रैफिक विभाग द्वारा परकोटे के अंदर ऑटो सहित बड़े वाहनों पर पाबंदी लगाई गई, जिससे खरीदारी करने आये लोगों को कोई दिक्कत नहीं हुई.