करौली. बहुजन समाज पार्टी के राजस्थान प्रभारी एडवोकेट अमर सिंह बंशीवाल ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुजन समाजवादी पार्टी राजस्थान के 11 जिलों की नगर परिषद और नगर पालिका के वार्डों में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में हिंडौन, टोडाभीम और करौली नगर परिषद में भी बहुजन समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी. प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी, की नीतियां जनविरोधी हैं, जिन क्षेत्रों मे अभी तक विकास नहीं हुआ है. उन नीतियों को बहुजन समाजवादी पार्टी जनता के सामने लाएगी और उसी के आधार पर बहुजन समाजवादी पार्टी सभी जगह पर चुनाव जीतेगी.
प्रभारी ने बताया कि इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी ईमानदार, मेहनती और समर्पित कार्यकताओं को पूरा मौका दे रही है. साथ बहुजन समाजवादी पार्टी राजस्थान में मजबूती के साथ तीसरी ताकत के रूप में उभर रही है. वैसे विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2008, 2013 और 2018 का जो आंकड़ा रहा है. साढे 29 लाख वोट बहुजन समाजवादी पार्टी को मिले हैं. 53 विधायकों की सीट पर 10 जिलों में 6 विधायक जीते है. 8 फीसदी वोट लाने में बहुजन समाजवादी पार्टी सफल रही है. पार्टी का मानना है कि अगर 4 प्रतिशत वोट बहुजन समाजवादी पार्टी बढ़ाती है तो 28-30 विधायक बहुजन समाजवादी जीतती है. 2 प्रतिशत वोट भी पार्टी बढ़ाती है तो 18-20 विधायक जीतते हैं. लेकिन इस बार बहुजन समाजवादी पार्टी ने लक्ष्य बना लिया है कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तीन साल तक इतनी मेहनत और तैयारियां करेंगे कि 60 सीटों पर बहुजन समाजवादी पार्टी के विधायक का कब्जा होगा. कांग्रेस और बीजेपी को सत्ता से दूर करके बहुजन समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Exclusive : करौली में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय...पार्टी में कोई नाराजगी है तो बैठकर सुलझाएं कपिल सिब्बल : लाखन सिंह
राजस्थान प्रभारी ने बताया कि बहुजन समाजवादी पार्टी एकजुट हैं और एकजुट होकर काम कर रहे हैं. पार्टी में कोई भी अंतरकलह: नहीं है. सबको साथ लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी चल रही है. क्योंकि बहुजन समाजवादी पार्टी कैटराइज पार्टी है. संत, गुरु और महापुरुषों के मिशन में बहुजन समाजवादी पार्टी विश्वास करती है, मोमेंट आंदोलन का विश्वास रखती है और मानवता इंसानियत की बात को बढ़ा रही है.
पार्टी का प्रयास बैलेंस ऑफ पावर बने
राजस्थान प्रभारी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में बोर्ड बनाने के लिए पार्टी का प्रयास है कि बैलेंस ऑफ पावर बने. बहुजन समाजवादी पार्टी की सभी वार्डों में तैयारी है. पार्टी चाहती है कि अगर 10 से 15 वार्डों में प्रत्याशी जीतते हैं तो चेयरमैन बनाने का दावा बहुजन समाजवादी पार्टी ठोकेगी. प्रभारी ने कहा कि बीएसपी पार्टी हरदम अवसर का फायदा उठाती है. पार्टी बोर्ड बनाने में कांग्रेस और बीजेपी किसी का साथ नहीं देगी. पार्टी मजबूरी का फायदा उठाएगी. बहुजन समाजवादी पार्टी ने कभी किसी को समर्थन नहीं दिया है. पार्टी अवसर का फायदा उठाकर अपना चैयरमैन बनाएगी.
यह भी पढ़ें: सांस्कृतिक, बौद्धिक और शौर्य का संगम है जयपुर...यहां के हर कण में बसती है सौंधी खुशबू
जिताऊ और टिकाऊ को बनाया जाएगा उम्मीदवार
बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज बालोती ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्णयानुसार जहां पर भी निकाय के चुनाव हो रहे हैं. वहां पर जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को चुनाव में मौका देंगी. आने वाले समय मे बीएसपी का टिकाऊ और जिताऊ कार्यकर्ता बोर्ड बनाएगा. बालोती ने कहा कि तमाम वार्डों में पार्टी निष्ठावान कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाने जा रही है. बालोती ने कहा कि जितने भी उम्मीदवार बीएसपी के सिंबल पर जीतकर आएंगे, उनको साथ लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में अपना बोर्ड बनाएगी. बालोती ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त के सवाल पर कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों का अस्तित्व खतरे में है. यह पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का यह काम करते रहते हैं, इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है.