ETV Bharat / state

खबर का असर: करौली के पांचना पुल की मरम्मत का काम शुरू, अलर्ट मोड पर प्रशासन - karauli news impact

ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से दमदार असर देखने को मिला है. करौली- हिंडौन मार्ग के बीच पांचना नदी पर बने बड़े पुल की क्षतिग्रस्त हालात की खबर दिखाई जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया. प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल की देखरेख करते हुए दीवारों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

karauli panchana bridge, news impact
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 6:36 PM IST

करौली. ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. पांचना पुल की जर्जर हालत की खबर दिखाने के बाद पुल को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. शहर के करौली- हिंडौन मार्ग के बीच पांचना नदी के बड़े पुल की क्षतिग्रस्त हालात की ईटीवी भारत पर दिखाई थी, जिसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन सतर्क नजर आया. प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल की देखरेख करते हुए दीवारों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.

खबर का असर: करौली के पांचना पुल की मरम्मत का काम शुरू

पढ़ें: रियलिटी चेक: मेज नदी हादसे से भी नहीं लिया सबक!, अब प्रशासन को करौली के पांचना पुल पर हादसे का इंतजार!

दरअसल, ईटीवी भारत की ओर से बूंदी मेज नदी हादसे के बाद से प्रदेश के ऐसे पुल और पुलियाओं का रियलिटी चेक किया जा रहा है. इसी कड़ी में करौली के पांचना पुल की खस्ताहाल को बताया. जहां पुल ही स्थिति बेहद विचार करने वाली थी. पुल संकरा होने के साथ-साथ पुल पर बनी सुरक्षा दीवार भी जगह-जगह से टूटी हुई थी. जिसकी खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पाबंद करते हुए जल्द से जल्द पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिए.

karauli panchana bridge, news impact
खबर दिखाने से पहले ऐसी थी पुल की सेफ्टी वॉल

बता दें कि शुक्रवार को ईटीवी भारत ने करौली के पांचना पुल का रियलिटी चेक किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और मरम्मत के आदेश देकर काम शुरू करा दिया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन में पुल को दुरुस्त कर दिया जाएगा. क्षतिग्रस्त पुल के सही होने के बाद जल्दी ही लोगों को आवागमन में राहत भी मिलेगी.

karauli panchana bridge, news impact
खबर दिखाने के बाद पुल का काम शुरू

पढ़ें: मेज नदी हादसे के बाद भी अधिकारी बेखबर, दायीं मुख्य नहर की पुलिया के घुमाव पर नहीं सेफ्टी वॉल

वहीं इसी सप्ताह से शुरू होने वाले कैलादेवी के मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा. क्योंकि इस मेले में देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. जो पुल पर होकर ही गुजरेंगे. भगवान ना करें लेकिन यहां कभी भी मेज नदी हादसे की पुनरावर्ती हो सकती थी. जिसके बाद प्रशासन ने खबर प्रकाशित होने के बाद सबक लेते हुए आनन-फानन में पुल की मरम्मत कराने का कार्य शुरू कर दिया है.

karauli panchana bridge, news impact
पुल की मरम्मत का काम शुरू

करौली. ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. पांचना पुल की जर्जर हालत की खबर दिखाने के बाद पुल को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. शहर के करौली- हिंडौन मार्ग के बीच पांचना नदी के बड़े पुल की क्षतिग्रस्त हालात की ईटीवी भारत पर दिखाई थी, जिसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन सतर्क नजर आया. प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल की देखरेख करते हुए दीवारों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.

खबर का असर: करौली के पांचना पुल की मरम्मत का काम शुरू

पढ़ें: रियलिटी चेक: मेज नदी हादसे से भी नहीं लिया सबक!, अब प्रशासन को करौली के पांचना पुल पर हादसे का इंतजार!

दरअसल, ईटीवी भारत की ओर से बूंदी मेज नदी हादसे के बाद से प्रदेश के ऐसे पुल और पुलियाओं का रियलिटी चेक किया जा रहा है. इसी कड़ी में करौली के पांचना पुल की खस्ताहाल को बताया. जहां पुल ही स्थिति बेहद विचार करने वाली थी. पुल संकरा होने के साथ-साथ पुल पर बनी सुरक्षा दीवार भी जगह-जगह से टूटी हुई थी. जिसकी खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पाबंद करते हुए जल्द से जल्द पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिए.

karauli panchana bridge, news impact
खबर दिखाने से पहले ऐसी थी पुल की सेफ्टी वॉल

बता दें कि शुक्रवार को ईटीवी भारत ने करौली के पांचना पुल का रियलिटी चेक किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और मरम्मत के आदेश देकर काम शुरू करा दिया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन में पुल को दुरुस्त कर दिया जाएगा. क्षतिग्रस्त पुल के सही होने के बाद जल्दी ही लोगों को आवागमन में राहत भी मिलेगी.

karauli panchana bridge, news impact
खबर दिखाने के बाद पुल का काम शुरू

पढ़ें: मेज नदी हादसे के बाद भी अधिकारी बेखबर, दायीं मुख्य नहर की पुलिया के घुमाव पर नहीं सेफ्टी वॉल

वहीं इसी सप्ताह से शुरू होने वाले कैलादेवी के मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा. क्योंकि इस मेले में देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. जो पुल पर होकर ही गुजरेंगे. भगवान ना करें लेकिन यहां कभी भी मेज नदी हादसे की पुनरावर्ती हो सकती थी. जिसके बाद प्रशासन ने खबर प्रकाशित होने के बाद सबक लेते हुए आनन-फानन में पुल की मरम्मत कराने का कार्य शुरू कर दिया है.

karauli panchana bridge, news impact
पुल की मरम्मत का काम शुरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.