करौली. ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. पांचना पुल की जर्जर हालत की खबर दिखाने के बाद पुल को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है. शहर के करौली- हिंडौन मार्ग के बीच पांचना नदी के बड़े पुल की क्षतिग्रस्त हालात की ईटीवी भारत पर दिखाई थी, जिसके बाद शनिवार को जिला प्रशासन सतर्क नजर आया. प्रशासन ने क्षतिग्रस्त पुल की देखरेख करते हुए दीवारों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है.
दरअसल, ईटीवी भारत की ओर से बूंदी मेज नदी हादसे के बाद से प्रदेश के ऐसे पुल और पुलियाओं का रियलिटी चेक किया जा रहा है. इसी कड़ी में करौली के पांचना पुल की खस्ताहाल को बताया. जहां पुल ही स्थिति बेहद विचार करने वाली थी. पुल संकरा होने के साथ-साथ पुल पर बनी सुरक्षा दीवार भी जगह-जगह से टूटी हुई थी. जिसकी खबर दिखाने के बाद जिला प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पाबंद करते हुए जल्द से जल्द पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिए.
बता दें कि शुक्रवार को ईटीवी भारत ने करौली के पांचना पुल का रियलिटी चेक किया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया और मरम्मत के आदेश देकर काम शुरू करा दिया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि दो-तीन दिन में पुल को दुरुस्त कर दिया जाएगा. क्षतिग्रस्त पुल के सही होने के बाद जल्दी ही लोगों को आवागमन में राहत भी मिलेगी.
पढ़ें: मेज नदी हादसे के बाद भी अधिकारी बेखबर, दायीं मुख्य नहर की पुलिया के घुमाव पर नहीं सेफ्टी वॉल
वहीं इसी सप्ताह से शुरू होने वाले कैलादेवी के मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा. क्योंकि इस मेले में देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. जो पुल पर होकर ही गुजरेंगे. भगवान ना करें लेकिन यहां कभी भी मेज नदी हादसे की पुनरावर्ती हो सकती थी. जिसके बाद प्रशासन ने खबर प्रकाशित होने के बाद सबक लेते हुए आनन-फानन में पुल की मरम्मत कराने का कार्य शुरू कर दिया है.