ETV Bharat / state

करौली : नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षिका से झपटा बैग, कर्मचारी संगठनों ने जताया रोष

करौली में दिनदहाड़े गर्भवती शिक्षिका के साथ हुई लूटपाट और छीना-झपटी की घटना के बाद कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध जताया है. इस संबंध में कर्मचारी संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

कर्मचारी संगठनों ने जताया रोष, Employee organizations expressed anger
कर्मचारी संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:45 PM IST

करौली. जिले के हिंडौन शहर में दिनदहाड़े गर्भवती शिक्षिका के साथ हुई लूटपाट और छीना-झपटी की घटना के बाद शुक्रवार को कर्मचारी संगठनों ने रोष जाहिर किया है. कर्मचारी संगठन ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह शिक्षिका ज्योति अग्रवाल अपने व्याख्याता पति राजकुमार अग्रवाल के साथ बाइक पर हरिनगर गांव के विद्यालय जा रही थी. तभी रास्ते में पीपलहेड़ा मोड़ के पास दूसरी बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने ज्योति से बैग छीनने के लिए झपट्टा मारा. जिससे शिक्षिका चलती बाइक से नीचे गिर गई. जिसके बाद बदमाश बैग को लेकर भाग गए.

बैग में मकान की चाबी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, जेवरात और जरूरी कागजात थे. वहीं चलती बाइक पर हुई छीना झपटी से गर्भवती शिक्षिका का गिरने से घायल हो गई. पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षिका गर्भवती होने की वजह से उन्हें काफी चोटें आई हैं. पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने सहित कठोर सजा दिलवाने की मांग की है. जिससे बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में घबराएं नहीं.

पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना भी हाथ से ही फैलता है, इसलिए निगम चुनाव में हाथ की सफाई जरूरी: पूनिया

बता दें हिंडौन शहर के मंडावरा गांव के पास बाइक से विद्यालय जा रहे शिक्षक दंपती से गुरुवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने हैंड बैग झपट लिया. चलती बाइक पर हुई छीना-झपटी से गर्भवती शिक्षिका गिरने से घायल हो गई. जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. मामले में शिक्षिका के पति राजकुमार अग्रवाल ने नई मंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

करौली. जिले के हिंडौन शहर में दिनदहाड़े गर्भवती शिक्षिका के साथ हुई लूटपाट और छीना-झपटी की घटना के बाद शुक्रवार को कर्मचारी संगठनों ने रोष जाहिर किया है. कर्मचारी संगठन ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह शिक्षिका ज्योति अग्रवाल अपने व्याख्याता पति राजकुमार अग्रवाल के साथ बाइक पर हरिनगर गांव के विद्यालय जा रही थी. तभी रास्ते में पीपलहेड़ा मोड़ के पास दूसरी बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने ज्योति से बैग छीनने के लिए झपट्टा मारा. जिससे शिक्षिका चलती बाइक से नीचे गिर गई. जिसके बाद बदमाश बैग को लेकर भाग गए.

बैग में मकान की चाबी, मोबाइल, एटीएम कार्ड, जेवरात और जरूरी कागजात थे. वहीं चलती बाइक पर हुई छीना झपटी से गर्भवती शिक्षिका का गिरने से घायल हो गई. पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षिका गर्भवती होने की वजह से उन्हें काफी चोटें आई हैं. पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने सहित कठोर सजा दिलवाने की मांग की है. जिससे बहन-बेटियां घर से बाहर निकलने में घबराएं नहीं.

पढ़ें- कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हाथ है और कोरोना भी हाथ से ही फैलता है, इसलिए निगम चुनाव में हाथ की सफाई जरूरी: पूनिया

बता दें हिंडौन शहर के मंडावरा गांव के पास बाइक से विद्यालय जा रहे शिक्षक दंपती से गुरुवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने हैंड बैग झपट लिया. चलती बाइक पर हुई छीना-झपटी से गर्भवती शिक्षिका गिरने से घायल हो गई. जिसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. मामले में शिक्षिका के पति राजकुमार अग्रवाल ने नई मंडी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.