ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: तृतीय चरण का मतदान कल, 192 मतदान दल रवाना

करौली मे पंचायत चुनाव 2020 के तृतीय चरण का बिगुल बज चुका है. जिले की हिण्डौन सिटी पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए पीजी महाविद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया.

rajasthan news, karauli news
करौली पंचायत समिति में मंगलवार को होंगे चुनाव
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:04 PM IST

करौली. जिले की पंचायत समिति हिण्डौन के 39 ग्राम पंचायतों मे मंगलवार को होने वाले मतदान के लिये पीजी महाविद्यालय प्रांगण से सोमवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.

जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने बताया कि करौली जिले की पंचायत समिति हिण्डौन की 39 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए 192 मतदान दलों को पीजी महाविद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात रवाना किया गया.

उन्होंने बताया कि सभी मतदान दल सीधे अपने गंतव्य स्थान के लिये जाएंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान सभी कार्मिक नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे. साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे.

पढ़ें- करौलीः मिट्टी का टीला ढहने से दबी वृद्ध महिला, दम घुटने से मौत, 2 अन्य घायल

उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव कि सावधानियों को बरतते हुए वोटरों से सामाजिक दूरी की पालना, मास्क की अनिवार्यता कि पालना कराई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना दिया है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यकता अनुसार पुलिस कर्मी लगाए गए. इसी के साथ शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 34 जोनल मजिस्टेट, 8 एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक राजपाल सिंह यादव एसडीएम हिंडौनसिटी सुरेश यादव और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

करौली. जिले की पंचायत समिति हिण्डौन के 39 ग्राम पंचायतों मे मंगलवार को होने वाले मतदान के लिये पीजी महाविद्यालय प्रांगण से सोमवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के बाद रवाना किया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्वार्थ सिहाग ने मतदान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ कोविड-19 के नियमों की पालना कराते हुए संपन्न कराएं.

जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने बताया कि करौली जिले की पंचायत समिति हिण्डौन की 39 ग्राम पंचायतों में होने वाले मतदान के लिए 192 मतदान दलों को पीजी महाविद्यालय प्रांगण से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देने के पश्चात रवाना किया गया.

उन्होंने बताया कि सभी मतदान दल सीधे अपने गंतव्य स्थान के लिये जाएंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएंगे. मतदान के दौरान सभी कार्मिक नियम, समय, संयम और भयमुक्त होकर कार्य करेंगे और अपना व्यवहार मधुर रखेंगे. साथ ही मतदान की गोपनीयता को बनाए रखेंगे.

पढ़ें- करौलीः मिट्टी का टीला ढहने से दबी वृद्ध महिला, दम घुटने से मौत, 2 अन्य घायल

उन्होंने बताया कि कोरोना बचाव कि सावधानियों को बरतते हुए वोटरों से सामाजिक दूरी की पालना, मास्क की अनिवार्यता कि पालना कराई जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना दिया है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर आवश्यकता अनुसार पुलिस कर्मी लगाए गए. इसी के साथ शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 34 जोनल मजिस्टेट, 8 एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक राजपाल सिंह यादव एसडीएम हिंडौनसिटी सुरेश यादव और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.