ETV Bharat / state

Murder In Karauli : गुजरात से लौटे बुजुर्ग श्रमिक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - crime news rajasthan

करौली में एक वृद्ध की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Murder In Karauli
Murder In Karauli
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 7, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 2:35 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा इलाके में शनिवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर सपोटरा थाना अधिकारी यशपाल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, उच्चाधिकारियों व एफएसएल टीम करौली को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाए.

थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त खावदा निवासी राधेश्याम पाल पुत्र राजपाल (55) के रूप में हुई है, जो गुजरात में अपनी पत्नी देवेंद्र कुंवर के साथ मजदूरी करता था. राधेश्याम के दो बेटे हैं, जो जयपुर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. राधेश्याम पाल करीब 10 दिन पहले ही अपने गांव खावदा लौटा था. वहीं, शुक्रवार रात अपनी पत्नी, बड़े बेटे गोविन्द पाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसने शराब पार्टी की थी.

पढ़ें : Special : राजस्थान का साइबर क्राइम कैपिटल बना भरतपुर, नेता, अधिकारी भी हो चुके हैं फ्रॉड के शिकार

राधेश्याम की पत्नी देवेंद्र कुंवर ने थाना अधिकारी यशपाल सिंह को बताया कि शराब पीकर खाना खाकर सब लोग सो गए थे और सुबह जब वह दूध निकालने के लिए अपने पति को जगाने के लिए कमरे में गई तो वहां देखा कि उनकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी और कमरे में खून बह रहा था. उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया. फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर सपोटरा थानाधिकारी यशपाल सिंह घटना के बारे में परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मामले की गहनतम जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार राधेश्याम गरीबी में अपना जीवन-यापन कर रहा था

करौली. जिले के सपोटरा इलाके में शनिवार तड़के अज्ञात लोगों ने एक वृद्ध की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों से मिली सूचना पर सपोटरा थाना अधिकारी यशपाल सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, उच्चाधिकारियों व एफएसएल टीम करौली को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाए.

थानाधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त खावदा निवासी राधेश्याम पाल पुत्र राजपाल (55) के रूप में हुई है, जो गुजरात में अपनी पत्नी देवेंद्र कुंवर के साथ मजदूरी करता था. राधेश्याम के दो बेटे हैं, जो जयपुर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. राधेश्याम पाल करीब 10 दिन पहले ही अपने गांव खावदा लौटा था. वहीं, शुक्रवार रात अपनी पत्नी, बड़े बेटे गोविन्द पाल की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसने शराब पार्टी की थी.

पढ़ें : Special : राजस्थान का साइबर क्राइम कैपिटल बना भरतपुर, नेता, अधिकारी भी हो चुके हैं फ्रॉड के शिकार

राधेश्याम की पत्नी देवेंद्र कुंवर ने थाना अधिकारी यशपाल सिंह को बताया कि शराब पीकर खाना खाकर सब लोग सो गए थे और सुबह जब वह दूध निकालने के लिए अपने पति को जगाने के लिए कमरे में गई तो वहां देखा कि उनकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई थी और कमरे में खून बह रहा था. उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया. फिलहाल ग्रामीणों की सूचना पर सपोटरा थानाधिकारी यशपाल सिंह घटना के बारे में परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि मामले की गहनतम जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों के अनुसार राधेश्याम गरीबी में अपना जीवन-यापन कर रहा था

Last Updated : Oct 7, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.