हिण्डौन सिटी (करौली). जिले के हिण्डौन सिटी में शुक्रवार देर शाम वर्द्धमान नगर स्थित 60 फीट रोड पर एक लोडिंग टेम्पो में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई, जिससे टेम्पो धूं-धू कर जलने लगा. टेम्पो में आग लगने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची नई मंडी थाना पुलिस ने नगर परिषद में सूचना देकर दमकल कर्मियों को बुलाया. जिसके बाद करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
टेम्पो के मालिक संतोष नगर निवासी नरेश ने बताया कि वो टेम्पो स्टैंड से शाम को घर लौट रहा था. अचानक वर्धमान नगर के रोड पर टेम्पो में अचानक स्पार्किंग हुई, जिससे टेम्पो में आग लग गयी. आग लगते ही वो टेम्पो से अपनी जान बचाकर बाहर निकला. थोड़ी देर में आग ने भयानक रूप ले लिया.
पढ़ें- पंचायत चुनाव 2020: करौली में शांतिपूर्ण मतदान, लोगों में दिख रहा उत्साह
इस दौरान आग लगने की सूचना नई मंडी थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने थोड़ी ही देर में टेम्पो में लगी आग पर काबू पा लिया.