ETV Bharat / state

करौली : जिले में दिखा बंद का असर, जिला कलेक्टर ने बाजार का दौरा कर बंद करवाया बाजार - करौली में लगा कर्फ्यू

राजस्थान में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद सरकार ने प्रदेश में शुक्रवार से कर्फ्यू लगाया है. करौली में भी कर्फ्यू का असर साफ दिखाई दिया. साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने शहर का शाम को दौरा कर व्यापारियों और लोगों से कोरोना महामारी का हवाले देते हुए कर्फ्यू लागू होने की मुनादी करते हुए कोरोना से अपना बचाव करने की अपील की.

Latest Hindi news of Karauli, District Collector Siddharth Sihag
करौली में दिखा कर्फ्यू का असर
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:24 PM IST

करौली. जिले में दिनों दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ ओर सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत सप्ताह के अन्त में कर्फ्यू जारी करने के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए नजर आया.

जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने शहर का शाम को दौरा कर व्यापारियों और लोगों से कोरोना महामारी का हवाले देते हुए कर्फ्यू लागू होने की मुनादी करते हुए कोरोना से अपना बचाव करने की अपील की.

करौली में दिखा कर्फ्यू का असर

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद वीकेंड में लागू किए गए कर्फ्यू के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर बाजार में पहुंचकर एलाउंसमेंट के जरिए मुनादी कर बाजार बंद करवाया गया है और शनिवार और रविवार के दिन पूरे बाजार बंद करने के निर्णय के बारे मे लोगों को अवगत करवाया गया. साथ ही व्यापारी और आमजन से अपील की गई है की कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालना नहीं करने पर चालानी कार्रवाई और दुकान सीज करने की कारवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की जारी नई गाइडलाइन के अनुसार आपातकालीन सेवाओं में छूट दी गई है. जिला कलेक्टर ने आमजन से कोरोना महामारी से स्वयं का बचाव करने के लिए मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

जगह जगह करवाया सैनिटाइज

नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को शहर के मुख्य चौराहों और गलियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया. बता दें कि जिले में इन दिनों प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिवो की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते चिकित्सा एवं जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रहा है.

करौली. जिले में दिनों दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ ओर सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत सप्ताह के अन्त में कर्फ्यू जारी करने के आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए नजर आया.

जिला कलेक्टर और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने शहर का शाम को दौरा कर व्यापारियों और लोगों से कोरोना महामारी का हवाले देते हुए कर्फ्यू लागू होने की मुनादी करते हुए कोरोना से अपना बचाव करने की अपील की.

करौली में दिखा कर्फ्यू का असर

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि सरकार की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद वीकेंड में लागू किए गए कर्फ्यू के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर बाजार में पहुंचकर एलाउंसमेंट के जरिए मुनादी कर बाजार बंद करवाया गया है और शनिवार और रविवार के दिन पूरे बाजार बंद करने के निर्णय के बारे मे लोगों को अवगत करवाया गया. साथ ही व्यापारी और आमजन से अपील की गई है की कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालना नहीं करने पर चालानी कार्रवाई और दुकान सीज करने की कारवाई की जाएगी.

जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार की जारी नई गाइडलाइन के अनुसार आपातकालीन सेवाओं में छूट दी गई है. जिला कलेक्टर ने आमजन से कोरोना महामारी से स्वयं का बचाव करने के लिए मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- कोरोना का असर: 20 अप्रैल से 15 मई तक होने वाली अलवर सेना भर्ती 31 मई तक स्थगित

जगह जगह करवाया सैनिटाइज

नगर परिषद की ओर से शुक्रवार को शहर के मुख्य चौराहों और गलियों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया. बता दें कि जिले में इन दिनों प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिवो की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसके चलते चिकित्सा एवं जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है और कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सख्त से सख्त कदम उठा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.