करौली. जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल शनिवार को मासलपुर इलाके के दौरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर एसपी ने इलाके में स्थित ठेकरा गौशाला का निरीक्षण किया. जहां कोरोना संकट में गायों के लिए की जा रही व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के साथ ठेकरा गौशाला का निरीक्षण किया गया. जहां पर कोरोना संकट के चलते गौवंश को भूख-प्यास से व्याकुल ना होना पडे़. इसके लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान गौशाला मे गोवंश के लिए बनाए गए टीनशेड, पेयजल व्यवस्था, चारे की व्यवस्था, गेहूं और आटे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. साथ ही मंडी गौशाला का निरिक्षण किया गया और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में जिला प्रशासन द्वारा मांग के अनुसार अन्य सहयोग भी उपलब्ध करवाया जाएगा.
पढ़ें:करौली में युवाओं ने दिया सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने का संदेश
भामाशाह ने बढ़ाए मदद को हाथ
बात दें कि जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की अपील पर महामारी से निपटने के लिए पशुहित को ध्यान में रखते हुए ठेकरा गौशाला सदन की गायों एवं गौवंश के लिए भामाशाह ने मदद को हाथ बढ़ाए. गौशाला सदन में निर्माण कार्य और अन्य कार्याें के लिए 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. इससे पूर्व भी कोरोना संकट मे श्रीलाल ने गौवंश को खाने के लिए 50 क्विंटल आटे के कट्टे भेंट किए. कलेक्टर, एसपी ने श्रीलाल चतुर्वेदी के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.