करौली. धौलपुर के सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने शुक्रवार को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होने राजस्थान सहित क्षेत्र मे ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के नुकसान का किसानों को 100 प्रतिशत मुआवजा देने और बिजली के बिलों को माफ करने की मांग की.
डॉ. मनोज राजोरिया ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात कर उन्हे बताया की, राजस्थान के लगभग 18 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश से फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. जिससे फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गयी हैं. फसलों के खराब के कारण किसान पूरी तरह से निराश और हताश हैं. किसानों के सामने एक बडा चारे का संकट भी खडा हो गया है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राज्य सरकार ने अपना अंश जमा नहीं कराने के कारण भी किसानों को इसका उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. फसलों में हुए नुकसान की गिरदावरी में स्थानीय कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे हैं. जिससे किसानों को उचित मुआवजा मिलने की संभावना कम रहेगी.
पढ़ें. Corona के चलते आगामी आदेशों तक सरकारी छात्रावासों में अवकाश : मंत्री
वहीं डॉ. मनोज राजोरिया की इस मांग को लेकर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इस संबंध में मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होने कहा कि, किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी.