करौली. मंडरायल उपखंड में कालेज निर्माण को लेकर लोगों ने कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शनकारियों ने यह चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे आंदोलन करेंगे.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मंडरायल उपखंड मुख्यालय के लिए राज्य सरकार द्वारा कॉलेज की स्वीकृति दी गई है. जिससे कालेज का भवन निर्माण कार्य मंडरायल पंचायत के अलावा दूसरी पंचायत में बनवाने का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें: दौसा: 'गार्गी पुरस्कार वितरण' समारोह के तहत 770 मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
लोगों ने कहा कि मंडरायल कस्बे के लिए सरकार द्वारा कॉलेज स्वीकृत की गई तो फिर क्यों कस्बे से छह किलोमीटर दूर मोंगेपुरा पंचायत में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनैतिक दबाव के चलते अन्य पंचायत में भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो गलत है.
लोगों ने मांग की दूरी को देखते हुए कॉलेज भवन निर्माण के कार्य को मंडरायल से एक किलोमीटर दूर फिरोजपुर के खसरा नंबर 145 व 148 खसरा नंबर पर करवाया जाये. वहीं लोगों ने ज्ञापन सौंपकर राज्यपाल से आग्रह किया है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ था.
यह भी पढ़ें: झालावाड़: नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
मजबूर होकर आन्दोलन पर उतारू होना पडेगा. प्रदर्शन के दौरान मनोज सिंह, सचिन सिंह, ऋषि शर्मा, भुवनेश शर्मा, पंकज शर्मा, विपिन सोनी, अंकित मित्तल, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.