करौली. पांचना नदी में शुक्रवार को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला. जिससे बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
पढे़ं: सिरोही में मजदूर की मौत का मामला; मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन, समझाइश के बाद माने
अस्पताल चौकी प्रभारी चंद्र हुसैन ने बताया कि शुक्रवार सुबह पांचना बांध में एक युवक का शव तैरने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली थाना अधिकारी दिनेश चंद मीणा के नेतृत्व में पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. सिविल डिफेंस और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया. जिसके बाद जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
शव की पहचान सदर थाना हिण्डौन के भमाडी बांधवा गांव निवासी गोवर्धन पुत्र लखन मीना के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक बीते तीन-चार दिन से घर नहीं पहुंचा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि मृतक यहां कैसे पहुंचा. यह मौत हादसा है या हत्या ये तो जांच और पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा.
सिरोही में कुआं ढहने से मजदूर की दबकर मौत...
सिरोही में मंगलवार को एक कुआं ढहने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई थी. गुरुवार सुबह 45 घंटे बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन आर्थिक मदद की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं, सरपंच की समझाइश के बाद परिजन माने और धरना समाप्त किया.