ETV Bharat / state

राजस्थान में आतंक का पर्याय बना कुख्यात डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर गिरफ्तार - करौली पुलिस

राजस्थान के कई जिलों में आतंक का खौफ फैलाने वाले डकैत हरिया को करौली जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 4:36 PM IST

करौली. पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर को करौली जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मंडरायल के पास चंबल के बीहड़ जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि डकैत हरिया गुर्जर के खिलाफ धौलपुर, करौली, भरतपुर, बारां जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपराध, चौथ वसूली, अवैध हथियार सप्लाई आदि के संगीन 24 मामले दर्ज हैं. डकैत पर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. हरिया साल 2012 से फरार चल रहा था. पुलिस तब से ही डकैत की तलाश में लगी हुई थी. गुर्जर जिले के 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल था.

डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर गिरफ्तार

जिला एसपी प्रीति चंद्रा ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया की पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार जिला स्तर पर टॉप 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों का चयन कर उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. इनमें सर्वाधिक वांछित अपराधी हरिया गुर्जर था, जिस पर पुलिस महा निरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. हरिया के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं, जो सभी संगीन प्रवृत्ति के मामले हैं.

उन्होंने बताया कि साल 2012 में हरिया और इसके एक साथी की करौली पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें यह वांछित था. साथ ही इसके साथी रामेश्वर की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उस समय यह फरार होने में सफल हो गया था. हरिया धौलपुर, करौली और मध्यप्रदेश में काफी सक्रिय था. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों इसके विरोध में एक शिकायत मिली थी, जो कैलादेवी थाने में दर्ज हैं. मामले में एक खान मालिक से 5 लाख की फिरौती मांगने और उसको प्रताड़ित करने तथा धमकी देने पर एसपी कार्यालय से गठित विशेष टीम इस मामले पर सक्रिय हुई. उसके बाद करौली, धौलपुर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के डांग क्षेत्रों में इसकी गहन तलाशी के प्रयास किए जा रहे थे.

एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की डकैत हरिया गुर्जर होली के समय में करौली में आता है और डांग क्षेत्र में ऐसी कई जगहें हैं जहां पर इसके आने की संभावना है. होली के समय से ही पुलिस टीम डकैत को पकड़ने के प्रयास में जुट गई थी. पुलिस टीम ने दबिश भी दी लेकिन सफल नहीं हुई. वहीं गुरुवार रात को सूचना मिली कि यह धौलपुर से करौली जिले में आया है. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडरायल के डांग इलाकों में इसको शुक्रवार की सुबह 5 बजे दबोचा लिया.

डकैत के पास से दो हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें एक बंदूक और एक कट्टा है. गुर्जर इस इलाके में काफी कुख्यात है. डकैत की गतिविधियों के चलते डांग इलाकों के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे, जिसकी समय-समय पर पुलिस को शिकायतें भी मिली थी. निश्चित तौर पर पुलिस टीम का यह प्रशंसनीय कार्य है, जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक से भी बोलकर और एसपी कार्यालय स्तर पर टीम को इनाम और प्रशंसा पत्र से पुरुस्कृत किया जाएगा. गौरतलब हो कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में मार्च माह में पुलिस ने अब तक जिले के टॉप10 में से 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें लगभग सभी इनामी अपराधी हैं.

करौली. पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर को करौली जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मंडरायल के पास चंबल के बीहड़ जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि डकैत हरिया गुर्जर के खिलाफ धौलपुर, करौली, भरतपुर, बारां जिलों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपराध, चौथ वसूली, अवैध हथियार सप्लाई आदि के संगीन 24 मामले दर्ज हैं. डकैत पर पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. हरिया साल 2012 से फरार चल रहा था. पुलिस तब से ही डकैत की तलाश में लगी हुई थी. गुर्जर जिले के 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल था.

डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर गिरफ्तार

जिला एसपी प्रीति चंद्रा ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया की पुलिस महानिदेशक जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार जिला स्तर पर टॉप 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों का चयन कर उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. इनमें सर्वाधिक वांछित अपराधी हरिया गुर्जर था, जिस पर पुलिस महा निरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. हरिया के खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं, जो सभी संगीन प्रवृत्ति के मामले हैं.

उन्होंने बताया कि साल 2012 में हरिया और इसके एक साथी की करौली पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें यह वांछित था. साथ ही इसके साथी रामेश्वर की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उस समय यह फरार होने में सफल हो गया था. हरिया धौलपुर, करौली और मध्यप्रदेश में काफी सक्रिय था. एसपी ने बताया कि पिछले दिनों इसके विरोध में एक शिकायत मिली थी, जो कैलादेवी थाने में दर्ज हैं. मामले में एक खान मालिक से 5 लाख की फिरौती मांगने और उसको प्रताड़ित करने तथा धमकी देने पर एसपी कार्यालय से गठित विशेष टीम इस मामले पर सक्रिय हुई. उसके बाद करौली, धौलपुर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के डांग क्षेत्रों में इसकी गहन तलाशी के प्रयास किए जा रहे थे.

एसपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की डकैत हरिया गुर्जर होली के समय में करौली में आता है और डांग क्षेत्र में ऐसी कई जगहें हैं जहां पर इसके आने की संभावना है. होली के समय से ही पुलिस टीम डकैत को पकड़ने के प्रयास में जुट गई थी. पुलिस टीम ने दबिश भी दी लेकिन सफल नहीं हुई. वहीं गुरुवार रात को सूचना मिली कि यह धौलपुर से करौली जिले में आया है. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडरायल के डांग इलाकों में इसको शुक्रवार की सुबह 5 बजे दबोचा लिया.

डकैत के पास से दो हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, जिनमें एक बंदूक और एक कट्टा है. गुर्जर इस इलाके में काफी कुख्यात है. डकैत की गतिविधियों के चलते डांग इलाकों के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते थे, जिसकी समय-समय पर पुलिस को शिकायतें भी मिली थी. निश्चित तौर पर पुलिस टीम का यह प्रशंसनीय कार्य है, जिसके लिए पुलिस महानिरीक्षक से भी बोलकर और एसपी कार्यालय स्तर पर टीम को इनाम और प्रशंसा पत्र से पुरुस्कृत किया जाएगा. गौरतलब हो कि एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशन में मार्च माह में पुलिस ने अब तक जिले के टॉप10 में से 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें लगभग सभी इनामी अपराधी हैं.

Intro:पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने को क्या डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर गिरफ्तार


Body:पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने को क्या डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर गिरफ्तार,
पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार रुपये का इनाम है डकैत पर घोषित,

करौली।

पूर्वी राजस्थान में आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत हरिया उर्फ हरि सिंह गुर्जर को करौली जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने आज मंडल के पास चंबल के बीहड़ जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डकैत हरिया गुर्जर के खिलाफ धौलपुर करौली भरतपुर बारा के विभिन्न थानो मे हत्या,हत्या का प्रयास, डकैती,लूट,अपरहण,,चौथ वसूली,अवैध हथियार आदि के 24 संग मामले दर्ज हैं डकैत हरिया गुर्जर पर पुलिस महा निरीक्षक भरतपुर की ओर से 10 हजार का इनाम भी घोषित है डकैत हरिया गुर्जर सन 2012 से फरार चल रहा था जब से ही डकैत गुर्जर की तलाश में पुलिस लगी हुई थी डकैत हरिया गुर्जर जिले के टॉप 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों में शामिल था..


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.