ETV Bharat / state

करौली में शुक्रवार को तीन जगह होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन - Health Officer Dr. Dineshchand Meena

करौली में शुक्रवार को तीन स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. वहीं, करौली में पूर्व में भी दो स्थानों पर सफलतापूर्वक ड्राई रन हो चुका है. ड्राई रन में सलेक्ट साईट पर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Dry run event in karauli
करौली में शुक्रवार को तीन जगहों पर होगा कोविड 19 वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:57 PM IST

करौली. जिले में शुक्रवार को तीन स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. जहां कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रत्येक स्तर सूक्ष्मता से परख की जाएगी, ताकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया गाइडलाइन अनुसार सुव्यवस्थित हो सके.

बता दें कि करौली में पूर्व में भी दो स्थानों पर सफलतापूर्वक ड्राई रन हो चुका है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार से कोविड-19 वैक्सीनेशन के निर्देश मिले है. जिसके तहत उप जिला अस्पताल हिंडौन, सीएचसी कुडगांव और प्राईवेट हॉस्पीटल बागडी को चिन्हित किया गया है.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Dry run event in karauli
करौली में शुक्रवार को तीन जगहों पर होगा कोविड 19 वैक्सीनेशन

उन्होंने बताया कि ड्राई रन में सलेक्ट साईट पर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें लाभार्थी रजिस्ट्रेशन, प्रवेश द्वार पर गार्ड की ओर से वैरीफिकेशन, मोबलाईजर की ओर से प्रतिक्षाकक्ष तक पहुंचाया जाना, कोरोना से बचाव और सर्तकता परक संदेशों को प्रतिक्षाकक्ष लाभार्थी तक पहुंचाना, टीकाकर्मी के पास भिजने से पूर्व वैरिफायर की ओर से कोविन एप में ओटीपी की ओर से जांच, सूरक्षित टीकाकरण और प्रतिकूल प्रभाव की जांच के निगरानी कक्ष में 30 मिनट इंतजार सहित एईएफआई रूम की स्थापना और किट से केस प्रबंधन शामिल होगा.

पढ़ें- करौली में पक्षियों की रहस्यमयी मौत, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल

एमसीएचएन सत्रों का हुआ आयोजन

करौली जिलेभर में गुरूवार को मातृ-शिशु टीकाकरण और पोषण सेवा सत्र का आयोजन हुआ. आयोजित सत्रों का ओडीके एप के माध्यम अधिकारियों ने निरिक्षण कर गुणवत्ता की जांच की. आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग , बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन और लाभार्थियों को मोबाईल से सूचना कर मातृ और शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन गुरूवार को किया गया. जिसमें ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण और पोषण सेवा उपलब्ध करवाई गई. जिनकी जिलास्तर सहित ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस ने ओडीके एप के माध्यम से निरिक्षण किया.

करौली. जिले में शुक्रवार को तीन स्थानों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा. जहां कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रत्येक स्तर सूक्ष्मता से परख की जाएगी, ताकि वैक्सीनेशन प्रक्रिया गाइडलाइन अनुसार सुव्यवस्थित हो सके.

बता दें कि करौली में पूर्व में भी दो स्थानों पर सफलतापूर्वक ड्राई रन हो चुका है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार से कोविड-19 वैक्सीनेशन के निर्देश मिले है. जिसके तहत उप जिला अस्पताल हिंडौन, सीएचसी कुडगांव और प्राईवेट हॉस्पीटल बागडी को चिन्हित किया गया है.

करौली की ताजा हिंदी खबरें, Dry run event in karauli
करौली में शुक्रवार को तीन जगहों पर होगा कोविड 19 वैक्सीनेशन

उन्होंने बताया कि ड्राई रन में सलेक्ट साईट पर वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया की जाएगी, जिसमें लाभार्थी रजिस्ट्रेशन, प्रवेश द्वार पर गार्ड की ओर से वैरीफिकेशन, मोबलाईजर की ओर से प्रतिक्षाकक्ष तक पहुंचाया जाना, कोरोना से बचाव और सर्तकता परक संदेशों को प्रतिक्षाकक्ष लाभार्थी तक पहुंचाना, टीकाकर्मी के पास भिजने से पूर्व वैरिफायर की ओर से कोविन एप में ओटीपी की ओर से जांच, सूरक्षित टीकाकरण और प्रतिकूल प्रभाव की जांच के निगरानी कक्ष में 30 मिनट इंतजार सहित एईएफआई रूम की स्थापना और किट से केस प्रबंधन शामिल होगा.

पढ़ें- करौली में पक्षियों की रहस्यमयी मौत, जांच के लिए भोपाल भेजा गया सैंपल

एमसीएचएन सत्रों का हुआ आयोजन

करौली जिलेभर में गुरूवार को मातृ-शिशु टीकाकरण और पोषण सेवा सत्र का आयोजन हुआ. आयोजित सत्रों का ओडीके एप के माध्यम अधिकारियों ने निरिक्षण कर गुणवत्ता की जांच की. आरसीएचओ डॉ. जयंतीलाल मीना ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग , बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, कतार प्रबंधन और लाभार्थियों को मोबाईल से सूचना कर मातृ और शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन गुरूवार को किया गया. जिसमें ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण और पोषण सेवा उपलब्ध करवाई गई. जिनकी जिलास्तर सहित ब्लॉक स्तर से बीसीएमओ, बीपीएम, एलएचवी, बीएचएस, पीएचएस ने ओडीके एप के माध्यम से निरिक्षण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.