ETV Bharat / state

करौली के 32 और चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 की जांच हुई शुरू - स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों का वैक्सीनेशन

करौली में 32 और चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संदिग्ध मरीज नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर कोविड-19 का सैंपल अवश्य दें और रिपोर्ट आने तक खुद को होम आइसोलेट करें.

Karauli news, covid-19 test in Karauli
करौली के 32 और चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-19 की जांच हुई शुरू
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:16 PM IST

करौली. जिले में कोविड-19 के संक्रमतों की समय पर खोज के लिए जिले की 32 चिकित्सा संस्थाओं पर कोविड-19 सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में बुधवार से कोविड-19 सैंपल कलेक्शन साइट बढ़ाई गई है, जिनमें सीएचसी और पीएचसी को शामिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि सैंपल कलेक्शन गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी गुढाचंद्रजी और नादौती, पीएचसी सोप व कैमला हिंडोन ब्लॉक में उप जिला अस्पताल सीएचसी सूरौठ और श्रीमहावीरजी, पीएचसी ढिंढोरा, मंहू, शेरपुर, करसौली, झारेडा, विजयपुरा, कटकड करौली ब्लॉक में जिला अस्पताल सीएचसी कैलादेवी, मासलपुर, परिता पीएचसी महोली, कोटा छाबर में लिए जाएंगे. इसी प्रकार सपोटरा ब्लॉक में सीएचसी सपोटरा, हाड़ौती, कुडगांव, मंडरायल, करणपुर पीएचसी लांगरा एवं नारौली डांग टोडाभीम ब्लॉक में सीएचसी टोडाभीम और बालघाट पीएचसी मेहंदीपुर बाला जी, मूंडिया एवं करीरी में सैंपलिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत

उन्होंने आमजन से अपील की है कि खांसी-जुकाम-बुखार के साथ गले में खराश एवं स्वाद और सूंघने की क्षमता खोने वाले मरीज नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर कोविड-19 का सैंपल अवश्य देकर आये एवं रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट रखे और गाइडलाइन का पालन करें, ताकि संक्रमण आपके परिजनों को नहीं हो.

स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों का वैक्सीनेशन

सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में 13 मई को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के परिजनों का वैक्सीनेशन जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल हिंडौन एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जायेग. कार्मिक निर्धारित वैक्सीनेशन साइट पर परिजनों (18- 44 आयु वर्ग) को लाकर कोविड-19 से बचाव टीका लगवाये. उन्होंने बताया कि इस दिन 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण निर्धारित साइटों पर पूर्व की भांति संचालित रहेगा.

करौली. जिले में कोविड-19 के संक्रमतों की समय पर खोज के लिए जिले की 32 चिकित्सा संस्थाओं पर कोविड-19 सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले में बुधवार से कोविड-19 सैंपल कलेक्शन साइट बढ़ाई गई है, जिनमें सीएचसी और पीएचसी को शामिल किया गया है.

उन्होंने बताया कि सैंपल कलेक्शन गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक में सीएचसी गुढाचंद्रजी और नादौती, पीएचसी सोप व कैमला हिंडोन ब्लॉक में उप जिला अस्पताल सीएचसी सूरौठ और श्रीमहावीरजी, पीएचसी ढिंढोरा, मंहू, शेरपुर, करसौली, झारेडा, विजयपुरा, कटकड करौली ब्लॉक में जिला अस्पताल सीएचसी कैलादेवी, मासलपुर, परिता पीएचसी महोली, कोटा छाबर में लिए जाएंगे. इसी प्रकार सपोटरा ब्लॉक में सीएचसी सपोटरा, हाड़ौती, कुडगांव, मंडरायल, करणपुर पीएचसी लांगरा एवं नारौली डांग टोडाभीम ब्लॉक में सीएचसी टोडाभीम और बालघाट पीएचसी मेहंदीपुर बाला जी, मूंडिया एवं करीरी में सैंपलिंग की जाएगी.

यह भी पढ़ें- राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत

उन्होंने आमजन से अपील की है कि खांसी-जुकाम-बुखार के साथ गले में खराश एवं स्वाद और सूंघने की क्षमता खोने वाले मरीज नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर कोविड-19 का सैंपल अवश्य देकर आये एवं रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट रखे और गाइडलाइन का पालन करें, ताकि संक्रमण आपके परिजनों को नहीं हो.

स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों का वैक्सीनेशन

सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में 13 मई को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के परिजनों का वैक्सीनेशन जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल हिंडौन एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जायेग. कार्मिक निर्धारित वैक्सीनेशन साइट पर परिजनों (18- 44 आयु वर्ग) को लाकर कोविड-19 से बचाव टीका लगवाये. उन्होंने बताया कि इस दिन 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के टीकाकरण निर्धारित साइटों पर पूर्व की भांति संचालित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.