ETV Bharat / state

करौलीः 2 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार, 2 साल से था फरार - Karauli Police News

करौली में बुधवार को स्पेशल पुलिस टीम और हिंडौन थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे इनामी दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Karauli Police Latest News, Karauli News
2 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:51 PM IST

करौली. जिला स्पेशल पुलिस टीम और हिंडौन थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो-दो हजार के इनामी दंपती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी दंपती महिला से छेड़छाड़ और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में 2 साल से फरार चल रहे थे.

2 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि एक विवाहिता से विवाद को लेकर छेड़छाड़ और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति विजय और पत्नी प्रीति निवासी हिंडौन करीब 2 साल से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिंडौन थाने में मामला दर्ज है. आरोपी हिंडौन शहर के अग्रसेन विहार निवासी है.

पढ़ें- कोटा: हाईवे के ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों पर एसपी करौली की ओर से 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित है. थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिलने पर आरोपियों को लालारामपुरा निवासी के मकान में छुपने होने की जानकारी मिलने पर जिला स्पेशल पुलिस टीम और हिंडौन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पति ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट...

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील में एक व्यक्ति ने सोमवार रात को अपनी पत्नी के प्रेमी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी. जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लिया है और 4 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए राउंडप किया है.

थानाप्रभारी ने बताया कि तीनों का आपस में अक्सर झगड़ा होता रहता था. सोमवार रात को भी तीनों का आपस में काफी झगड़ा हुआ था. जिसके चलते आरोपित सीताराम ने राकेश की रात करीब डेढ़ बजे फावड़े से वार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मृतक के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

करौली. जिला स्पेशल पुलिस टीम और हिंडौन थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो-दो हजार के इनामी दंपती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी दंपती महिला से छेड़छाड़ और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में 2 साल से फरार चल रहे थे.

2 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि एक विवाहिता से विवाद को लेकर छेड़छाड़ और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति विजय और पत्नी प्रीति निवासी हिंडौन करीब 2 साल से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिंडौन थाने में मामला दर्ज है. आरोपी हिंडौन शहर के अग्रसेन विहार निवासी है.

पढ़ें- कोटा: हाईवे के ढाबों पर खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों पर एसपी करौली की ओर से 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित है. थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिलने पर आरोपियों को लालारामपुरा निवासी के मकान में छुपने होने की जानकारी मिलने पर जिला स्पेशल पुलिस टीम और हिंडौन थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पति ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट...

हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील में एक व्यक्ति ने सोमवार रात को अपनी पत्नी के प्रेमी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी. जिस पर पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लिया है और 4 अन्य लोगों को पूछताछ के लिए राउंडप किया है.

थानाप्रभारी ने बताया कि तीनों का आपस में अक्सर झगड़ा होता रहता था. सोमवार रात को भी तीनों का आपस में काफी झगड़ा हुआ था. जिसके चलते आरोपित सीताराम ने राकेश की रात करीब डेढ़ बजे फावड़े से वार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, मृतक के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.