करौली. जिले के जिला मुख्यालय पर गुरुवार को वार्ड न. 30 की पार्षद रश्मी शुक्ला ने संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल को शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू करने और दुरुस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद ने आमजन के साथ हड़ताल धरना-प्रदर्शन पर मजबूर होने की चेतावनी दी है.
पार्षद रश्मि शुक्ला ने संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया कि विगत दो सप्ताह से वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों की चल रही हड़ताल से शहर के गली-मोहल्ले, प्रमुख चौराहों, कॉलोनियों सहित सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी जमा होने से कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे वातावरण दूषित हो रहा है. यदि शहर की सफाई व्यवस्था शीघ्र ही सुचारू और दुरुस्त नहीं की गई तो गंदगी से निकल रही सडाध व कीटाणुओं से संपूर्ण शहर में महामारी जैसी बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है.
पार्षद ने बताया कि शहर में पिछले 3 महीने में सफाई कर्मी तीन बार अपनी वेतन की मांगों को लेकर हड़ताल पर जा चुके हैं, लेकिन नगर परिषद प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है और ना ही इस समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है. इससे साफ प्रतीत होता है कि नगर परिषद आयुक्त एवं प्रशासन के अधिकारी हड़ताल समाप्त कराने के कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहे हैं.
पार्षद ने संभागीय आयुक्त को समस्या का शीघ्र समाधान कर संपूर्ण शहर को गंदगी से निजात दिलाने की मांग की है. पार्षद ने संभागायुक्त को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शहर वासियों की समस्या का शीघ्रता से समाधान नहीं किया गया तो आमजन हड़ताल धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगें. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर परिषद प्रशासन की होगी. इस दौरान पार्षद के पति और समाजसेवी बबलू शुक्ला मौजूद रहे.