करौली. सपोटरा इलाके में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना जागृति, मास्क वितरण और मुलभूत समस्या समाधान सभा का आयोजन किया. इसमें पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक रमेश मीणा ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने लोगों को मास्क वितरित कर ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी. साथ ही मूलभूत समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
पूर्व मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूरदराज से आए ग्रामीणों से कोरोना को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग कोरोना के प्रति लापरवाह बने हुए हैं. यह लापरवाही गंभीर समस्या बन सकती है. इसलिए सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की.
यह भी पढ़ें: अजमेर: पुजारियों की मांगों को लेकर वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधानसभा सपोटरा क्षेत्र में कई समस्याओं का आलम छाया हुआ है. उनमें प्रमुख समस्या राजकीय अस्पताल में रिक्त चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों के रिक्त पदों को अति शीघ्र भरने एवं जनरेटर, सोनोग्राफी मशीन लगवाने के साथ-साथ ब्लड बैंक और लंबे अरसे से बंद पड़े ऑपरेशन थिएटर को शुरू करवाने की मांग की. इसी के साथ लुलोज नदी पर स्थाई पुलिस चौकी लगवाने की मांग की. ग्रामीणों ने कोरोना के कारण बेरोजगार हुए समस्त प्रवासी मजदूरों को रोजगार के लिए कदम बढ़ाने के साथ प्रवासी मजदूरों को नरेगा में 100 दिवस का रोजगार दिलवाने की मांग की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इलाके की जर्जर पड़ी सड़को का जीर्णोद्धार कराने के साथ कई सड़कों का निर्माण करवाकर क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने चलाया अभियान, अवैध कब्जों को किया ध्वस्त
वहीं लुलोज 132 ग्रिड स्टेशन पर पावर ट्रांसफॉर्मर उच्च क्षमता वाला स्थापित करवाने एवं किसानों को दिन के समय दो शिफ्ट में बिजली आपूर्ति दिए जाने की मांग की. क्षेत्र में मुख्यालय पर आधार कार्ड अपडेशन, जनरेशन सेंटर अति शीघ्र खोले जाने और जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों, राशन कार्डों में आ रही समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की. सपोटरा क्षेत्र के डांग क्षेत्रों में बसे लोगों को सड़क, बिजली और पानी सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व अवैध बजरी खनन के परिवहन पर लगाम लगाने के साथ समस्या समाधान की मांग की. इस पर पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की बात कही. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके मुस्तैद नजर आया. हर गतिविधि पर नजर रखते हुए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.